JDU President Election: ललन सिंह फिर बनाए गए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू की कमान एक बार फिर से ललन सिंह को मिली है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
lalan singh

ललन सिंह( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू की कमान एक बार फिर से ललन सिंह को मिली है. मुख्य चुनाव अधिकारी अनुल हेगड़े ने जेडीयू अध्यक्ष पद के लिए ललन सिंह के नाम की घोषणा की. ललन सिंह के अलावा जेडीयू अध्यक्ष पद के लिए और किसी ने भी आखिरी वक्त तक नामांकन नहीं किया. JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक 10 दिसंबर को होगी और बैठक में ललन सिंह को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ललन सिंह दूसरी बार JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए है. बता दें कि ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को नामांकन किया था. रविवार को नामांकन के लिए आखिरी तिथि थी और नाम वापिस लेने के लिए सोमवार तक का समय था. रविवार शाम को नामांकन की हुई स्क्रूटनी में ललन सिंह का नामांकन पत्र सही पाया गया. दोनों डेड लाइन समाप्त होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा आधिकारिक रुप से इस बात की घोषणा की गयी है.

इसे भी पढ़ें- SDO का आदेश नहीं मानते मधुबनी के जिला कृषि पदाधिकारी, जानिए-क्या है मामला?

सीएम नीतीश कुमार बने थे प्रस्तावक

ललन सिंह ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पर्चा भरा था. उन्होंने तीन अगल-अलग सेट में पर्चा दाखिल किया था. पहले सेट में प्रस्तावक के रुप में खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार, मंत्री संजय झा, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई जेडीयू नेता शामिल थे, जबकि जबकि दूसरे सेट में प्रस्तावक में झारखंड में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद खीरू महतो व पार्टी के अन्य नेता शामिल थे. कुल मिलाकर ललन सिंह को निर्विरोद जेडीयू का चीफ चुना गया है. बताते चलें कि ललन सिंह को बिहार के सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. उनका अध्यक्ष बनना पहले से ही तय माना जा रहा था.

HIGHLIGHTS

. लगातार दूसरी बार JDU चीफ बने ललन सिंह

. 10 दिसंबर को दिया जाएगा सर्टिफिकेट

Source : Shailendra Kumar Shukla

Bihar News JDU Bihar Hindi News Bihar political news JDU Chief Lalan Singh JDU President Lalan Singh alan Singh JDU Chief JDU Chief Election 2022 JDU Chief Election jdu president election
Advertisment
Advertisment
Advertisment