दिल्ली के जंतर-मंतर पर कल महिला पहलवानों के साथ जिस तरीके से धक्का मुक्की की गई. उसको लेकर अब विरोध शुरू हो गया है. वहीं, अब बिहार में भी इसका असर होता दिख रहा है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अब इस मामले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने इस घटना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा है कि देश की जिन बेटियों ने भारत का नाम रौशन किया, देश के लिए मेडल जीता आज उनके साथ ऐसा व्यवहार कर केंद्र सरकार उनका अपमान कर रही है.
पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
दरअसल, ललन सिंह ने आज ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी ये भारत की वही बेटियां हैं जिन्होंने देश के लिए मेडल जीता, विदेशों में बड़े शान से तिरंगा लहराया और उसके बाद आपने इनके साथ तस्वीर जारी करवाकर बेटियों के सम्मान की बात की थी, लेकिन आज आप अपने पुलिस बल से उन्हीं बेटियों को तिरंगे के साथ घसीटवा रहे हैं. आपकी सरकार के इस कृत के बाद भी आप रात में चैन की नींद कैसे सो पाते हैं ?'
पहलवानों ने नए संसद तक निकाला था मार्च
आपको बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद का उद्घाटन किया था और इस दौरान अपनी बात को प्रधानमंत्री तक पहुंचने के लिए विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत अन्य पहलवानों ने नए संसद तक मार्च निकाला, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जब वो नहीं माने तो लाठी चार्ज किया गया. कई पहलवानों के साथ मारपीट भी हुई. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है.
HIGHLIGHTS
- महिला पहलवानों के साथ की गई धक्का मुक्की
- ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया जिम्मेदार
- पहलवानों ने नए संसद तक निकाला था मार्च
Source : News State Bihar Jharkhand