बिहार में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. भाजपा और जदयू के गठबंधन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, दोनों दलों के बीच रिश्तों में दरार देखने को मिल रही है. तमाम सियासी गर्माहट के बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सीधे तोड़ पर आरसीपी सिंह पर हमला बोला है. भाजपा का नाम लेते हुए ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला जदयू का नहीं बल्कि भाजपा का था और इस बात को खुद आरसीपी सिंह स्वीकार कर चुके हैं. इसके साथ ही ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी नाम इस प्रकरण का जिक्र करते हुए लिया.
भाजपा ने ललन सिंह को बनया मंत्री
भाजपा पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि जदयू की ओर से मंत्री कौन बनेगा, यह तय करने का अधिकार भाजपा को कैसे हो सकता है. वो यहीं नहीं रुके बल्कि आगे कहा कि आरसीपी सिंह ने खुद बताया था कि अमित शाह ने ही उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर सहमति जताई थी. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार को इसकी जानकारी दी गई.
नीतीश कुमार के साथ पार्टी
इतना ही नहीं ललन सिंह ने आगे कहा कि जदयू की ओर से नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर पहले ही फैसला लिया था. ललन सिंह के साथ ही पार्टी के अन्य नेताओं ने भी साफ कर दिया है कि उनका दल केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने जा रहा है.
Source : News Nation Bureau