राहुल गांधी के बहाने ललन सिंह ने PM मोदी पर बोला जोरदार हमला

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
lalan singh

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू व पीएम नरेंद्र मोदी (बाएं)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है. इस बार ललन सिंह ने राहुल गांधी के बहाने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के छोटका से लेकर बड़का नेता सब पुरा मक्खन का कनस्तर लगा कर बोल रहे हैं कि "देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ख़िलाफ़ बोलना पिछड़े वर्ग का अपमान हैं"... मुझे तो हंसी भी आती है ! हम उन्हें 25 जुलाई 2015 की याद कराना चाहते हैं जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार  जी के डीएनए पर सवाल खड़ा किया था, श्री नीतीश कुमार जी किस वर्ग से आते हैं..? जरा बीजेपी के नेता जवाब तो दें..! बता दें कि ललन सिंह  द्वारा पीएम मोदी पर हमला राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने को लेकर बोला गया है.

राहुल गांधी की सांसदी हो चुकी है खत्म

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi Latest News ) की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई है. गुजरात की अदालत ने 2019 के मानहानि केस में उनको दोषी करार दिया है और उनको दो साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही राहुल गांधी अब 2024 का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे. राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं. उनकी सदस्यता खत्म होते ही वायनाड सीट स्वतः खाली हो गई है, जहां अब उप चुनाव भी कराए जा सकते हैं. हालांकि राहुल गांधी इस उप चुनाव में खड़े नहीं हो पाएंगे. ऐसे में कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि अगर राहुल गांधी उच्च अदालत में दोषसिद्धि के फैसले को पलटवा देते हैं तो अपनी सांसदी बचा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-आकांक्षा दुबे: ये आरा कभी हारा नहीं है... तो क्यों जिंदगी से हार गई अभिनेत्री? 

क्यों खत्म हुई सांसदी?

राहुल गांधी ने 2019 नें कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मोदी सरनेम के लोग चोर क्यों होते हैं? दरअसल, राहुल गांधी का इशारा यहां नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी की तरफ था. उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है. राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ बीजेपी के विधायक पूर्णेश मोदी ने मानानी का मुकदमा दर्ज कराया था. 

राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला

लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के दो दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपना ट्विटर बायो बदलकर अयोग्य सांसद (डिस्क्वालिफाइड एमपी) लिख दिया. उनका ट्विटर बायो अब हो गया है : यह राहुल गांधी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और अयोग्य सांसद का आधिकारिक खाता है. गांधी ने शनिवार को कहा था कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी समूह के बीच संबंधों के बारे में सवाल पूछने से नहीं डरते. उन्होंने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी. मेरी आवाज दबाई जा रही है, राहुल गांधी ने कहा, और दावा किया कि उन्होंने चार मंत्रियों द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों के खिलाफ स्पीकर से बात की लेकिन उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच संबंध कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा, मैं यह सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा कि शेल कंपनियों से जो 20,000 करोड़ रुपये निकले हैं, वह किसके हैं.

HIGHLIGHTS

  • ललन सिंह ने पीएम मोदी पर बोला हमला
  • पीएम मोदी पर लगाया गंभीर आरोप
  • पिछड़ों को अपमानित करने का लगाया आरोप
  • एक पुराना वीडियो शेयर कर पूछा सवाल
  • राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बहाने कसा तंज

Source : News State Bihar Jharkhand

PM Narendra Modi rahul gandhi Lalan Singh lalan singh attack on pm modi.
Advertisment
Advertisment
Advertisment