कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान आया है. ललन सिंह ने कर्नाटक में हुए भाजपा की बड़ी हार पर कहा कि, जिस दौर से अभी देश गुजर रहा है, उस परिस्थिति में कर्नाटक की जनता ने यह निर्णय लिया है. इस निर्णय के साथ ही जनता ने एक संदेश देने का काम किया है कि आनेवाले दिनों में जो बात बनाने वाले लोग हैं, धार्मिक उन्माद लोग हैं, जो देश में समस्या के समाधान के बजाय विभेद फैलान चाहते हैं. साथ ही, जो महंगाई और बेरोजगारी से इतर जय बजरंगबली पर भरोसा करते हैं, ऐसे लोगों पर आनेवालों दिनों में देश अब भरोसा नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें- Baba Bageshwar: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए ड्राइवर बने मनोज तिवारी, बाबा के विरोधियों को दिया जवाब
जनता ने भाजपा को दिया जवाब
दरअसल, यह बयान उन्होंने कार्यक्रता सम्मेलन में भाग लेने दरभंगा पहुंचने पर दिया है. इतना ही नहीं, ललन सिंह ने कहा की हम कर्नाटक की जनता का हम अभिनदंन करते हैं. कांग्रेस पार्टी जीत की ओर अग्रसर नहीं है. लगभग पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. कर्नाटक की जनता ने जो निर्णय लिया है पूरे देश मे ये संदेश देने का काम किया है कि आने वाले समय मे जो बात बनाने वाले लोग हैं. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोग है. जो देश की समस्या के बजाय समाज मे विवाद पैदा करने वाले लोग है. उनके साथ कर्नाटक की जनता नही है.
महंगाई, बेरोजगारी से हट कर जय बजरंगबली पर भरोसा करते हैं
वही ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी से हट कर जय बजरंगबली पर भरोसा करते हैं. उनलोगों पर अब आने वाले समय मे जनता भरोसा नहीं करेगी. क्योंकि धर्म को मनना कोई गलत बात नहीं है. मैं भी धर्म को मानता हूँ. लेकिन धर्म का प्रचार राजनीति इस्तेमाल ना करे. ये वही लोग करते है जो पिछले दस वर्ष में देश के विकास के लिए कुछ काम नहीं किया. हर चुनाव में तरह तरह का धर्म के नाम पर भावना को भड़का कर वोट लेने का काम किया है.
दरभंगा का सांसद कैसा हो का लगा नारा
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जैसे ही कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे वैसे ही दरभंगा जदयू फिर से दो खेमे में देखने को मिला. फातमी और संजय झा गुट के लोगों ने जबरदस्त नारेबाजी शुरू कर दी. "दरभंगा का सांसद कैसा हो". जिसके बाद कार्यक्रम में हंगामा हो गया. हालांकि फातमी और संजय झा दोनों मंच से कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील करते रहे. जिसके बाद भी समर्थन शांत नही हुए और ललन सिंह कार्यकर्ताओं की हरकत से नाराज होकर मंच से नीचे आकर कार्यकर्ताओं के बीच में जाकर बैठ गए.
HIGHLIGHTS
- कर्नाटक चुनाव नतीजे पर ललन सिंह का बयान
- भाजपा पर ललन सिंह ने साधा निशाना
- कहा- जय बजरंगबली पर करते हैं भरोसा
Source : News State Bihar Jharkhand