जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में किसी भी पद पर नहीं हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ था जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के लिए नहीं. वो जेडीयू में किसी भी पद पर नहीं हैं. ललन सिंह का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच जारी खीचतान और बयानबाजी के बीच ललन सिंह का ये बयान इस तरफ इशारा करता है कि उपेंद्र कुशावाहा को जेडीयू से लगभग निकाल दिया गया है और अब सिर्फ औपचारिक एलान करना ही बाकी रह गया है.
ये भी पढ़ें-#जदयू_को_बचाना_है: उपेंद्र कुशवाहा ने 'खास डील' के लिए JDU नेताओं की बुलाई बैठक, CM नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप
उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं की बुलाई बैठक
संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहे हैं. पार्टी में वो बगावत के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं, अब उन्होंने 19 और 20 फरवरी को पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. बैठक का उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना बताया जा रहा है. इससे जुड़ा एक पत्र उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर पर शेयर किया है. जनता दल (यू.) के प्रमुख साथी, पूर्व रालोसपा के साथ काम कर चुके प्रमुख साथी व महात्मा फुले समता परिषद के प्रमख साथियों के नाम जारी किए गए पत्र में उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा है, 'प्रिय साथी, हमारी पार्टी अपने आंतरिक कारणों से रोज व रोज कमजोर होती जा रही है. महा गठबंधन बनने के बाद हुए विधानसभा उप चुनावों के परिणाम आने के समय में ही में पार्टी की स्थिति में मां. मुख्यमंत्री जी को लगातार अवगत कराते आ रहा हूं. समय-समय पर पार्टी की बैठकों में भी मैंने अपनी बातें रखीं हैं. विगत एक-डेढ महिने से मैंने हर संभव तरीके से कोशिश की है कि दिनानुदिन अपना अस्तित्व खोती जा रही पार्टी को बचाया जा सके.'
ये भी पढ़ें-Mob Lynching in Chhapra: तीन गिरफ्तार, 50 फरार, क्या इसी को कहते हैं सुशासन?
2024 में 35 सीटों पर जीत हासिल करेगी BJP
उपेंद्र कुशवाहा की बैठक पर बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अब JDU पार्टी कभी भी मजबूत नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि जदयू की जो स्थिति हो गई है उसमें कोई कुछ भी प्रयास कर ले पार्टी मजबूत नहीं हो सकती है. नवल किशोर यादव ने उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन करते हुए कहा कि रालोसपा का जब मर्जर जदयू में हुआ था, उसी दिन लग गया था कि उपेंद्र कुशवाहा को ठगा जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी में शामिल ना होने का बयान दिया था. उस पर नवल किशोर यादव ने कहा जब नीतीश कुमार के लिए ही बीजेपी का दरवाजा बंद हो गया है तो दूसरे नेताओं के बारे में क्या ही कहा जाए. नवल किशोर यादव ने दावा किया कि 2024 में 35 सीटों पर बीजेपी ही जीतेगी.
HIGHLIGHTS
- जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान
- जेडीयू में किसी भी पद पर नहीं हैं उपेंद्र कुशवाहा
Source : News State Bihar Jharkhand