ललन सिंह ने सुशील मोदी को दिया करारा जवाब, कहा-उनके ग्रह-नक्षत्र तो खुद ही हैं खराब

ललन सिंह ने कहा कि आपका बयान देखकर घोर आश्चर्य हुआ. जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो और नीतीश जी से अच्छे रिश्तो के कारण खुद हाशिए पर ला दिए गए हों वैसे नेता के यहां नीतीश जी को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए कौन जाए,

author-image
Rashmi Rani
New Update
sushil

Lalan Singh and Sushil Modi( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार में सरकार बदलने के बाद से ही लगातार बीजेपी JDU और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावार है. बयानबाजी का एक भी मौका बीजेपी नहीं छोड़ना चाहती. जहां एक ओर बीजेपी नीतीश कुमार को घेरने में लगी है तो वहीं, JDU भी चुप नहीं बैठी है. दोनों पार्टियों की ओर से लगातार बयानबाजी जारी है. ऐसे में अब JDU पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है. 

ललन सिंह ने कहा कि आपका बयान देखकर घोर आश्चर्य हुआ. जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो और नीतीश जी से अच्छे रिश्तो के कारण खुद हाशिए पर ला दिए गए हों वैसे नेता के यहां नीतीश जी को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए कौन जाए, यह अपने-आप में हास्यास्पद और सरासर झूठ है. नीतीश जी कभी ना राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे और ना ही उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति पद के. यदि ऐसे ही बयान देने से बीजेपी नेतृत्व को खुश कर के आप पुनर्वासित हो जाते हैं, तो हमलोगों की शुभकामनाएं आपके साथ है, हो जाइए.

बता दें कि, सांसद सुशील मोदी ने खुलासा करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार देश के उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. वो खुद तो कुछ नहीं करते थे, लेकिन अपने करीबी लोगों के जरिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व तक इस बात को पहुचाते थे. इसको लेकर जेडीयू के बड़े नेताओं ने बीजेपी के मंत्रियों से कई बार बात की थी, लेकिन जब बीजेपी के पास खुद बहुमत था तो किसी और को कैसे उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता था.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics BJP CM Nitish Kumar JDU President Vice President National President Lalan Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment