देश की राजधानी दिल्ली में NDA के 38 दलों की बैठक और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में हुई 26 विपक्षी दलों की बैठक ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है. दिल्ली और बेंगलुरू में हुई बैठक से साफ हो गया कि साल 2024 के सियासी रण में अबकी बार सीधा मुकाबला प्रधानमंत्री मोदी वर्सेज ऑल के बीच है. लोकसभा चुनाव के महासंग्राम से पहले दिल्ली से बेंगलुरू तक बैठकों का दौरा जारी है. सारे गिले-शिकवे भुलाकर सियासी रणनीति बनाई जा रही है. बीजेपी फिर एक बार मोदी सरकार की हुंकार भर रही है तो 26 विपक्षी दल एकजुटता दिखाकर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं.
विपक्ष में आपसी नाराजगी पर ललन सिंह की सफाई
बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक के बाद बीजेपी जहां विपक्ष में आपसी नाराजगी की बात कह रही है तो वहीं इस बीच जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि कई तरह के दुष्प्रचार होते रहते हैं. अफवाह फैलाने में बड़का झूठा पार्टी का साथ इस देश की गोदी मीडिया भी दे रही है. नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं. वह नाराज हो ही नहीं सकते हैं. नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा ये सारी बातें अगली बैठक में तय होगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन का नाम इंडिया सभी की सहमति से रखा गया है. विपक्षी एकता में कही कोई नाराजगी नहीं है.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि बीजेपी लगातार कह रही है कि सीएम नीतीश कुमार संयोजक नहीं बनाए जाने से नाराज हो गए हैं. इसके अलावा यह भी चर्चा चल रही है कि गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर नीतीश कुमार सहमत नहीं थे. वहीं, जेडीयू की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि विपक्षी एकता की शुरुआत बिहार से हुई है, नीतीश कुमार ही इसकी अगुवाई कर रहे हैं तो फिर नाराज होने की कोई बात ही नहीं उठती.
HIGHLIGHTS
- विपक्ष में आपसी नाराजगी पर ललन सिंह की सफाई
- विपक्षी एकता में कही कोई नाराजगी नहीं- ललन सिंह
- नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार- ललन सिंह
Source : News State Bihar Jharkhand