Bihar Politics: ललन सिंह ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, बीजेपी ने कह दी ये बड़ी बात

बीजेपी विधायक पवन जैसवाल ने कहा कि ललन सिंह जानता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनको जवाब देना चाहिए जब लालू यादव और नीतीश कुमार रेल मंत्री थे.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
lalamn

Lalan Singh( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बीते दिन बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसको लेकर ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था, उन्होंने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया था. जिसके बाद अब बीजेपी ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर पलटवार किया है. बीजेपी  ने सवाल पूछते हुए कहा है कि जरा ये बताए कि इनके समय में कैसे दुर्घटना होती थी. उन्होंने कहा कि मामले की कार्रवाई हो रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

'नीतीश कुमार से उनका संबंध ठीक नहीं' 

बीजेपी विधायक पवन जैसवाल ने कहा कि ललन सिंह जानता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनको जवाब देना चाहिए जब लालू यादव और नीतीश कुमार रेल मंत्री थे तब कैसी दुर्घटना होती थी. इन्हें डाटा का तो पता नहीं है अनाप-शनाप बयान देते हैं. अगर देश के प्रधानमंत्री हैं और देश में अच्छी ट्रेनों का संचालन होगा तो हम झंडी क्यों ना दिखाएं. दुर्घटना का कारण क्या है उसको पता किया जा रहा है और जो दोषी होगा। उन पर कार्रवाई की जाएगी, दुर्घटना होने का कारण का निराकरण होना महत्वपूर्ण है और ललन सिंह आज कल ज़्यादा तनाव में रह रहे हैं क्योंकि नीतीश कुमार से उनका संबंध आज कल ठीक नहीं है तो उन्हें खुश करने के लिए यह इस तरीके का बयान दे रहे हैं.

सम्मान समारोह को लेकर बोला हमला 

वहीं, नीतीश कुमार का आज सम्मान समारोह JDU के द्वारा किया जाएगा. इसको लेकर उन्होंने कहा कि इससे दुखद बात क्या होगी, जब हम उस पार्टी के नेता हैं और पार्टी हमारा सम्मान करें, जब लोग हमारा सम्मान करें तब हम मानेंगे कि हमने जातीय गणना सही कराया. आपने जातीय जनगणना कराया इसलिए कि जो वर्ग की आबादी ज़्यादा है जिनको हक़ नहीं मिलता है, उनके लाभ के लिए, लेकिन आप क्या कर रहे हैं. कुशवाहा समाज अलग हल्ला कर रहा है, सैनी समाज अलग हल्ला कर रहा है, वैश्य समाज अलग हल्ला कर रहा है, चिराग पासवान अलग हल्ला कर रहे हैं, तो यह किस तरीके की जातीय गणना नीतीश कुमार आपने कराई. जिस तरीके से अपने आंकड़ों को छुपाया इससे दुखद क्या हो सकता है. उसके बाद भी आप अपना सम्मान समारोह करा रहे हैं इसका कोई मतलब नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • अनाप-शनाप बयान देते हैं ललन सिंह - पवन जैसवाल
  • नीतीश कुमार से उनका संबंध आज कल ठीक नहीं -  पवन जैसवाल
  • सम्मान समारोह को लेकर बोला हमला

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar BJP CM Nitish Kumar JDU Lalan Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment