शुक्रवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में जदयू की दो दिवसीय बैठक हो रही है. बैठक के दूसरे दिन की शुरुआत ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे से हुई. जैसा की हम जानते हैं कि आगामी लोकसबा चुनाव को महज कुछ ही महीने बचे हैं और इससे पहले जदयू ने इतना बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि 19 दिसंबर को दिल्ली में हुए इंडिया गठबंधन के बैठक के बाद से ही ललन सिंह के इस्तीफे की खबर सामने आ रही थी. वहीं, मंगलवार को सुबह-सुबह यह खबर आई कि ललन सिंह का इस्तीफा लिया जा चुका है, जिसे जदयू कार्यालय पहुंचकर नीतीश कुमार के खास मंत्री विजय चौधरी ने खबर को गलत बताते हुए इसे खारिज कर दिया था.
ललन सिंह का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा
वहीं, विपक्ष लगातार ललन सिंह के इस्तीफे की खबर को उठा रही थी और कह रही थी कि उनके सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ललन सिंह का इस्तीफा तय था. शुक्रवार को ललन सिंह के इस्तीफे ने सियारी गलियारों में हलचल मचा कर रख दिया है. आपको बता दें कि शुक्रवार को खुद विजय चौधरी ने कहा कि ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की तो उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया है. अब सीएम नीतीश कुमार खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.
ललन सिंह के इस्तीफे की बताई वजह
आगे विजय चौधरी ने कहा कि आगामी चुनाव में ललन सिंह चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह काफी व्यस्त रहेंगे. इस कारण से वह अध्यक्ष पद को संभालने में असमर्थ है. फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस्तीफे की यह वजह सामने आई है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष यह दावा कर रही है कि ललन सिंह के लालू यादव से बढ़ती नजदीकियों की वजह से नीतीश कुमार नाराज चल रहे थे और इसी वजह से उनसे इस्तीफा मांगा गया है. तीसरी वजह यह भी बताई जा रही है कि ललन सिंह से पार्टी के नेता खुश नहीं थे और यह बात नीतीश कुमार तक पहुंच गई. इससे पहले भी नीतीश पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, विधान पार्षद के साथ बैठक करते रहे हैं और इसके बाद ही यह फैसला लिया गया.
HIGHLIGHTS
- लोकसभा चुनाव से पहले जदयू का बड़ा फैसला
- ललन सिंह का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा
- ललन सिंह के इस्तीफे की बताई वजह
Source : News State Bihar Jharkhand