Advertisment

लालू ने राहुल गांधी को बताया 'अपना नेता', देश भ्रमण पर निकलने की दी सलाह, अब नीतीश का होगा क्या?

लालू यादव ने कहा है कि हमारे नेता राहुल गांधी हैं और उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी है कि पीएम मोदी विदेश में घूम रहे हैं और आप देश में घूमिए. लालू यादव ने कहा कि हम सब मिलकर राहुल गांधी को मजबूत करेंगे. हम लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
lalu ji

संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान लालू यादव( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

विपक्षी दलों के महागठबंधन का नेता यानि पीएम पद का प्रत्याशी कौन होगा? इस सवाल का जवाब आरजेडी चीफ लालू यादव ने आज मुंबई में हुई INDIA गठबंधन के नेताओं की मीटिंग के बाद दे दिया है. हालांकि, उन्होंने अघोषित रूप से नाम का खुलासा किया है. दरअसल, लालू यादव ने कहा है कि हमारे नेता राहुल गांधी हैं और उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी है कि पीएम मोदी विदेश में घूम रहे हैं और आप देश में घूमिए. लालू यादव ने कहा कि हम सब मिलकर राहुल गांधी को मजबूत करेंगे. हम लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही लालू यादव ने ये भी कहा है कि अगली बैठ में INDIA गठबंधन के दल सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. 

ये भी पढ़ें-शिक्षा विभाग के आदेश के खिलाफ राजभवन का फरमान, विश्विविद्यालयों को करना होगा पालन

संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला. बिहार के पूर्व सीएम सब आरजेडी चीफ लालू यादव ने INDIA गठबंधन की मुंबई में बैठक खत्म होने के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता में एक बार फिर से अपने चुलबुले अंदाज में बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला. लालू यादव ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक असुरक्षित है और ईडी, सीबीआई, आईटी का दुरुपयोग किया जा रहा है. लालू यादव ने कहा कि मोदी की सरकार धोखे से और झूठे सपने दिखाकर केंद्र की सत्ता में आई है. विपक्षी दलों के एकजुट ना होने के कारण ही मोदी सरकार केंद्र में आई. हमें खुशी है कि इस बार विपक्षी दल एक हुए हैं. लालू यादव ने कहा कि हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं और हम लोग मोदी को हटाकर ही दम लेंगे.  

ED-CBI का भी किया जिक्र

लालू यादव ने संयुक्त प्रेसवार्ता में एक बार फिर से मोदी सरकार पर संवैधानिक  संस्थाओं व केंद्रीय जांच एजेंसियों के  दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं के पीछे उन्हें प्रताड़ित करने के लिए सीबीआई और ईडी को लगा दिया जाता है.

पहले ही बता दिया था राहुल को दूल्हा

बता दें कि लालू यादव ने विपक्षी दलों की पहली बैठक जो कि 23 जून को पटना में हुई थी, उसी बैठक के बाद राहुल गांधी को इशारों-इशारों में महागठबंधन दल का नेता यानि पीएम प्रत्याशी बता डाला था. बता दें कि विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा लगातार सवाल पूछती आ रही है कि बारात तो निकल रही, लेकिन दूल्हा कौन होगा. इसका जवाब देते हुए लालू ने इशारों-इशारों में राहुल को विपक्ष का दूल्हा बता दिया और विपक्षी पार्टियों को बाराती. उन्होंने सिर्फ राहुल गांधी की तारीफ ही नहीं कि मज़ाकिया लहजे में शादी करने और बारात में बुलाने की सलाह भी दी. जिसपर राहुल गांधी ने कहा-आपने कह दिया तो अब कर लेंगे शादी. 

अब नीतीश का क्या होगा?

लालू यादव राहुल गांधी को खुद का नेता मान चुके हैं और स्पष्ट कर दिया है कि वो राहुल गांधी को मजबूत करने का काम करेंगे. ऐसे में जेडीयू के उन पोस्टरबाजी व बयानबाजी करनेवाले नेताओं की हवा निकल गई है जिसमें वो नीतीश कुमार को बेस्ट पीएम प्रत्याशी बता रहे थे. हालांकि, नीतीश कुमार शुरू से कहते आ रहे हैं कि वो अपने खुद के लिए कुछ नहीं चाहते हैं, वो सिर्फ यही चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ें.

HIGHLIGHTS

  • लालू यादव का बड़ा बयान
  • INDIA गठबंधन की बैठक के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता में बोले लालू
  • राहुल गांधी हैं हमारे नेता-लालू
  • हम राहुल गांधी को मजबूत करेंगे-लालू

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Nitish Kumar rahul gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment