CBI के सामने भीगी बिल्ली बन जाता है लालू परिवार: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने आगे कहा कि लालू परिवार मीडिया के सामने दहाडते हैं और सीबीआई के सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से लालू परिवार पर करारा हमला बोला है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह ने कभी फर्जी, कमजोर दस्तावेज नहीं बल्कि मजबूत तथ्यों पर आधारित इतने पुख्ता सबूत जांच एजेंसी को उपलब्ध कराया है कि आज तक कोई बचकर निकल नहीं पाया है. सुशील मोदी ने कहा कि चारा घोटाला हो या आईआरसीटीसी घोटाला हर घोटाले के सबूत के पीछे ललन सिंह का हाथ है. इन्हीं के कागजातों के आधार पर लालू प्रसाद को चारा घोटाला के 4 मामलों में सजा हो चुकी है. श्री ललन सिंह केवल पुख्ता सबूत ही नहीं बल्कि मुकदमे के हर पल-पल की स्वयं मॉनिटरिंग भी करते हैं.

ललन सिंह ने सीबीआई को सौंप रखे हैं कागज

सुशील मोदी ने आगे कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाले जिसमें पिछले दिनों तेजस्वी यादव और लालू परिवार से पूछताछ हुई उसके भी सारे कागजात 2008 में श्री ललन सिंह और स्वर्गीय शरद यादव ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिया था. परंतु केंद्र में राजद के समर्थन से यूपीए की सरकार चल रही थी. अतः प्रधानमंत्री सचिवालय से कागज गायब करा दिए गए. उन्होंने आगे कहा कि 2014 में एनडीए की सरकार बनने के बाद पुनः कागजात सुपुर्द किए गए. कभी मुकदमा बंद नहीं हुआ था. इस घोटाले की जांच अगस्त में महागठबंधन की सरकार बनने के 1 वर्ष पहले ही प्रारंभ हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- देवघर से पटना पहुंची पहली फ्लाइट, BJP  नेताओं ने यात्रियों का किया स्वागत

डरे हुए हैं ललन सिंह

सुशील मोदी ने आगे कहा कि ललन सिंह को परिणाम का पूरा अंदेशा है चूँकि कागज उन्हीं के दिए हुए हैं इसलिए डरे हुए हैं. कागज कभी मरते नहीं हैं. संचिका कभी बंद नहीं होती है. भागलपुर दंगे में एक दोषमुक्त किए जा चुके आरोपी कामेश्वर यादव को 15 वर्षों के बाद श्री ललन सिंह के प्रयास से मुकदमा खोलकर नीतीश सरकार में सजा दिलाई गई थी.

सीबीआई के सामने बिल्ली बन जाता है लालू परिवार

सुशील मोदी ने आगे कहा कि लालू परिवार मीडिया के सामने दहाडते हैं और सीबीआई के सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं. झुकने या लड़ने का प्रश्न नहीं है बल्कि पुख्ता सबूत होंगे तो कोई बच नहीं सकता. आखिर लालू प्रसाद झुके या ना झुके चार मामलों में सजायाफ्ता हो चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने लालू परिवार पर फिर कसा तंज
  • कहा-सीबीआई के सामने भीगी बिल्ली बन जाता है लालू परिवार
  • मीडिया के सामने दहाड़ता रहता है लालू परिवार

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav cbi sushil modi Tejashvi Yadav CBI Action against lalu family
Advertisment
Advertisment
Advertisment