सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आज भारत वापस लौट रहे हैं लालू, जानिए कब आएंगे बिहार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव आज किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अपने देश वापस लौट रहे हैं. लगभग 76 दिन बाद वो भारत आ रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
lalu

Lalu Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव आज किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अपने देश वापस लौट रहे हैं. लगभग 76 दिन बाद वो भारत आ रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि मैंने बेटी का फर्ज अदा कर दिया है. अब आपकी जिम्मदारी है उनका ख्याल रखने की. बता दें कि लालू अभी सिंगापुर में हैं, जहां उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही उन्हें किडनी दी थी. जिसके बाद वो स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे लेकिन आज वो वापस लौट रहे हैं. 

डॉक्टरों ने इंफेक्शन से बचाने की दी है सलाह 

लालू  यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा. ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है. चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है. पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें. ऐसा डॉक्टरों ने सलाह दी है. पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है. मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूं कि भारत पहुंचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो, मिलते वक्त सावधानी बरतें. सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करें.'

'बेटी का फर्ज निभाकर मैंने अपने पिता को है बचाया'

वहीं, उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि मैंने अपनी बेटी का फर्ज निभाकर अपने पिता को बचाया है अब आपलोगों की बारी है कि मेर पिता को स्वास्थ्य रहने में मदद करें और उनका ख्याल रखे. रोहिणी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'निभा कर अपना फर्ज हमने अपने ईश्वर स्वरूप पापा को बचाया है, आगे आप लोग की बारी है जन-जन के नायक को रखना सेहत की निगरानी है'. 

डॉक्टरों ने भारत वापसी की दी है मंजूरी 

लालू यादव फिलहाल सिंगापूर में अपनी बेटी रोहणी आचार्य के पास रहे हैं. कुछ महीने पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. जिसके बाद से लालू अस्पताल के पास ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. डॉक्टरों की टीम ने उन्हें भारत वापसी की मंजूरी दे दी है.  

बेटी रोहिणी आचार्य ने किया था किडनी डोनेट  

5 दिसम्बर को सिंगापूर में लालू यादव का सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट किया था. जिसके बाद पूरे बिहार में उनकी तारीफ हुई थी सबको का कहना था कि हर किसी के घर में ऐसी बेटी होनी चाहिए. रोहिणी की किडनी 90 से 95 प्रतिशत तक काम कर रही थी. वहीं, लालू प्रसाद की दोनों किडनी 28 प्रतिशत तक ही काम कर रही थी जो कि ट्रांसप्लांट के बाद लगभग 70 प्रतिशत काम कर रही है. 

यह भी पढ़ें : JDU नेता को दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली, इलाज का दौरान हुई मौत

राज्य में शुरू हो गया था हवन पूजन का दौर 

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के सिंगापुर में सफल ऑपरेशन और उनके दीर्घायु को लेकर पूरे बिहार में हवन पूजन का दौर देखने को मिला था. राजद कार्यकर्ताओं ने पटना के शीतला माता मंदिर में हवन पूजन और महामृत्युंजय का जाप कर उनके दीर्घायु होने की कामना भगवान से की थी. पूरे राज्य में जगह जगह उनके लिए हवन और पूजा की गई थी. 

HIGHLIGHTS

  • 76 दिन बाद भारत आ रहे हैं लालू यादव
  • बेटी रोहिणी आचार्य ने ही दी थी लालू यादव को किडनी 
  • डॉक्टरों ने इंफेक्शन से बचाने की दी है सलाह - रोहिणी आचार्य
  • बेटी का फर्ज निभाकर मैंने अपने पिता को है बचाया - रोहिणी आचार्य

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav RJD Tejashwi yadav Bihar political news Rohini Acharya tweet block kidney transplant
Advertisment
Advertisment
Advertisment