लालू - नीतीश ने सभी दलों को तोड़ा, आज टूट का सता रहा है डर: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद ही लालू प्रसाद बीजेपी को तोड़ने में लग गए थे, लेकिन सफल नहीं हुए. उनका फोन कॉल लीक हुआ था. आज वे तोड़-फोड़ की राजनीति पर ज्ञान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी तोड़-फोड़ में भरोसा नहीं करती.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी और इससे पहले शिवसेना में विद्रोह को इन दलों की आंतरिक खींचतान का परिणाम बताया और कहा कि इसमें न बीजेपी की कोई भूमिका है, न हम किसी दल में तोड़-फोड़ की राजनीति करते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि एनसीपी में जो हुआ , उसकी बड़ी वजह चाचा-भतीजा के बीच वर्चस्व की लड़ाई और पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल की उपेक्षा हो सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार में यदि नीतीश कुमार के पलटी मारने और राहुल गांधी -तेजस्वी यादव को नेता मानने जैसे फैसलों से जदयू के सांसदों-विधायकों में असंतोष है, तो क्या इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है ?

लालू-नीतीश ने सभी दलों को तोड़ा

सुशील मोदी ने कहा कि खुद शरद पवार ने विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस को तोड़कर एनसीपी बनायी थी. आज यही उनके साथ हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिस लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने बारी-बारी से सभी दलों को तोड़ा, वे आज एनसीपी के लिए नहीं, अपना भविष्य देख कर विलाप कर रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद ही लालू प्रसाद बीजेपी को तोड़ने में लग गए थे, लेकिन सफल नहीं हुए. उनका फोन कॉल लीक हुआ था. आज वे तोड़-फोड़ की राजनीति पर ज्ञान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी तोड़-फोड़ में नहीं, जनता के फैसले पर भरोसा करती है.

ये भी पढ़ें-बिहार में महाराष्ट्र जैसा कुछ नहीं होगा, BJP का हो रहा सफाया: लालू यादव

सारे भ्रष्टाचारी साफ होकर निकलेंगे: ललन सिंह

महाराष्ट्र में जारी सियासी कोहराम के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कल तक जो भी एनसीपी के नेता भ्रष्टचारी थे और बीजेपी उनपर हमला करती थी अब वह सभी भ्रष्टाचारी नेता मोदी वाशिंग पाउडर में साफ सुथरा होकर निकलेंगे. ललन सिंह ने ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आपका यह वक्तव्य सुनकर मैं आश्चर्यचकित हुआ हूँ. अब एनसीपी के वे सारे नेता जो आपके निशाने पर थे, भारतीय जनता पार्टी नामक वाशिंग मशीन में चले गये हैं और अब साफ़-सुथरा होकर निकलेंगे. वाह रे भ्रष्टाचार की आपकी परिभाषा और आपके पालतू तोतों का कमाल..! कोई बात नहीं....2024 का इंतजार कीजिए…..!'

बिहार में महाराष्ट्र जैसा कुछ नहीं होगा: लालू यादव

आरजेडी चीफ लालू यादव ने महाराष्ट्र के सियासी हालात को लेकर एक बार फिर से बीजेपी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के जैसा बिहार में कुछ भी नहीं होने वाला है. बीजेपी का दिन प्रतिदिन सफाया हो रहा है. लालू यादव ने कहा कि शरद पवार जैसी ताकत को हिलाने का प्रयास महाराष्ट में किया गया है और ये सब बीजेपी के इशारे पर हुआ है. लालू यादव ने कहा कि देश से बीजेपी का सफाया होकर रहेगा. महाराष्ट्र के सियासी हालात के लिए बीजेपी को लालू यादव ने जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी के द्वारा ही शरद पवार जैसी ताकत को हिलाने का प्रयास किया गया है लेकिन बीजेपी को कोई विशेष सफलता नहीं मिलने वाली है.

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर

महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. शरद पवार की पार्टी में हुई इस टूट के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दावा किया है कि बिहार में भी विपक्षी दलों में ऐसी टूट हो सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बीजेपी ने विपक्षी एकता पर पहली सर्जिकल स्ट्राइक कर दी? क्या पटना का बदला महाराष्ट्र से लिया गया? महाराष्ट्र में शरद पवार को आखिरकार भतीजे अजित पवार और उनके कई करीबी नेताओं ने दगा दे ही दी. शरद पवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे.

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र के सियासी हालात पर सुशील मोदी का बयान
  • एनसीपी-शिवसेना में फूट उनका आंतरिक मामला
  • 'बीजेपी, तोड-फोड़ की राजनीति में नहीं करती यकीन'
  • लालू-नीतीश ने सभी दलों को तोड़ा है, अब डर रहे-सुशील मोदी

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar News Nitish Kumar RJD JDU sushil modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment