लालू प्रसाद यादव ने बिहार चुनाव को देख झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका

उनकी ओर से चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दाखिल की गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Lalu Prasad Yadav

लालू यादव( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत देने की गुहार लगाई है. उनकी ओर से चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दाखिल की गई है.

याचिका में कहा गया है कि उन्होंने चाईबासा मामले में सीबीआइ कोर्ट से मिली सजा की आधी सजा काट ली है. इसलिए उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की जाए. माना जा रहा है कि चुनाव में अपने बेटों की मदद के लिए राजद सुप्रीमो ने यह कदम उठाया है. बिहार में राजनीति अपने उफान पर हैं. जमानत दाखिल करने पर इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि लालू प्रसाद बिहार चुनाव को देखते हुए जेल से बाहर आना चाहते है, ताकि राजद को चुनाव में फायदा हो सके.

यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सुलझाया पंजाब नेशनल बैंक लूट का मामला

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होंगे. यहां 243 सीटों के लिए चुनाव होना है. 2015 के विधानसभा चुनाव में चुने गए वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को समाप्त होना है. बिहार चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पाेस्‍टर वार के साथ सोशल मीडिया पर भी आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया है.

बिहार में मुख्‍य मुकाबला राजद और जदयू के बीच नजर आ रहा है. लालू प्रसाद के बिना राजद कमजोर नजर आ रहा है. इसके लिए लालू प्रसाद ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है, ताकि वे बिहार चुनाव में अपनी सक्रियता दिखा सकें. इधर, बिहार चुनाव के कारण रिम्‍स में भर्ती लालू प्रसाद से मिलने वालों की संख्‍या भी बढ़ गई है. दो दिन पहले भी नियम-कानून को ताक पर दो नेताओं ने लालू प्रसाद से उनके वार्ड में मुलाकात की थी.

Source : News Nation Bureau

Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment