राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना (Patna) के 10 सर्कुलर रोड आवास में सीढ़ियों से गिर गए.उनके दाहिने कंधे में फ्रेक्चर हुआ और कमर में भी चोट आई. अचानक रविवार मध्य रात्रि के बाद लालू यादव ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद तेजस्वी यादव खुद गाड़ी चला अपने पिता को एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. वहां लालू यादव को आइसीयू में रखा गया है. मगर जो तस्वीरें आईसीयू की सामने आई उसने सभी को परेशान कर दिया है.लालू यादव काफी बीमार दिख रहे हैं.
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, प्रियंका राहुल ने जाना हाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फोन किया. फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत की जानकारी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत की जानकारी ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के स्वास्थ्य लाभ के तमाम बिंदुओं पर तेजस्वी यादव से चर्चा की. जिस दिन लालू के सीढ़ी से गिरने की खबर आई थी, उस दिन भी लालू के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी नीतीश कुमार ने ली थी.
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी आज फोन कर लालू यादव का हाल जाना. तेजस्वी यादव को फोन कर उन्होंने विस्तार में जानकारी ली. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जमुई सांसद चिराग पासवान समेत कई नेता लालू से मिलने पहुंचे थे.
फिलहाल लालू यादव के इलाज को लेकर पटना से दिल्ली तक डॉक्टरों की सलाह ली जा रही है, एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाने की बात है मगर इसके लिए भी डॉक्टर विमर्श कर रहे हैं. सभी लोग अब लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की,अस्पताल में भीड़ न लगाएं. उन्होंने कहा कि घर से लालू यादव के लिए दुआ करें,अस्पताल में दूसरे लोगों को परेशानी हो रही है,इंफेक्शन फैलने का डर है.
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फोन किया
- सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य लाभ के तमाम बिंदुओं पर तेजस्वी यादव से चर्चा की