लालू बिहार में राजग विधायकों को मंत्री पद का प्रलोभन दे रहे हैं: सुशील मोदी

राजग और महागठबंधन के विधायकों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं है. राजग के पास जहां 125 विधायक हैं, वहीं महागठबंधन के पास 110 सीटें हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sushil Modi0Tweet

सुशील मोदी ने ट्वीट में लालू यादव पर लगाए गंभीर आरोप.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बिहार में नीतीश कुमार सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश के तहत राजग विधायकों के दल बदल कराने का प्रयास कर रहे है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए यह सनसनीखेज आरोप लगाया और एक मोबाइल नंबर साझा करते हुए दावा किया कि चारा घोटाले में सजा काट रहे होने के बावजूद प्रसाद इस नंबर से बात कर सकते हैं.

सुशील मोदी ने ट्वीट किया, 'लालू राजग विधायकों को रांची से टेलीफोन कॉल कर रहे हैं और मंत्री पद का वादा कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'मैंने जब फोन किया तो सीधे लालू ने फोन उठाया. मैंने कहा कि जेल से इस प्रकार के गंदे खेल मत खेलिए, आपको सफलता नहीं मिलेगी.'

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद विधानसभा में राजग और महागठबंधन के विधायकों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं है. राजग के पास जहां 125 विधायक हैं, वहीं महागठबंधन के पास 110 सीटें हैं. गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामले में रांची की जेल में सजा काट रहे हैं. फिलहाल वे स्वास्थ्य कारणों से रिम्स में भर्ती हैं.

Source : News Nation Bureau

NDA lalu prasad yadav sushil modi लालू प्रसाद यादव सुशील मोदी एनडीए RIMS मंत्री पद Ministerial Birth
Advertisment
Advertisment
Advertisment