देश भर में पाॅपुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. इस बीच आरजेडी नेता लालू यादव ( Lalu Prasad Yadav) ने इस एक्शन के खिलाफ बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि इस तरह से आरएसएस (RSS) पर भी बैन लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा, पीएफआई के साथ आरएसएस की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई के कारण हालात बदतर बने हुए हैं. देश में हिंदू मुस्लिम की कट्टरता को फैलाने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. गौरतलब है कि काफी समय से लालू प्रदास यादव अस्वस्थ्य चल रहे थे, अब वे दोबारा राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं.
इस बीच केरल के कांग्रेस सांसद ने बुधवार को आरएसएस की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से की. हिंदू सांप्रदायिकता को बनाए रखने को लेकर इस पर समान प्रतिबंध लगाने की बात कही है. लोकसभा सांसद कोडिकुन्निल सुरेश (Kodikunnil Suresh) का बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब देशभर में आतंकी संबंध होने को लेकर पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया गया है. सुरेश का कहना है कि पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना काफी नहीं है बल्कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि यह सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहा है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के विधायक एमके मुनीर ने भी डिमांड को सामने रखा. उनका कहना है कि पहले सिमी को भी बैन किया था.
गाजियाबाद के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने सरकार के इस फैसले की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जो भी देश विरोधी ताकतें हैं उनके खिलाफ सख्त सख्त कदम उठाए जाने चाहिए.
HIGHLIGHTS
- हिंदू मुस्लिम की कट्टरता को फैलाने का प्रयास हो रहा : लालू यादव
- कहा,PFI के साथ आरएसएस की भी जांच होनी चाहिए
- कांग्रेस सांसद ने RSS की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से की
Source : News Nation Bureau