Advertisment

सुशील मोदी के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- '51-52 वर्षों से हमारे...'

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुशील मोदी का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. कैंसर से पीड़ित सुशील कुमार मोदी लंबे समय से बीमार थे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
lalu yadav Sushil KUmar

लालू यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Sushil Kumar Modi Death: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुशील मोदी का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. कैंसर से पीड़ित सुशील कुमार मोदी लंबे समय से बीमार थे. 72 वर्षीय बीजेपी नेता पिछले 6 महीने से बीमार थे और इस वजह से वह लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं कर रहे थे. 3 अप्रैल को उन्होंने बताया था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. वहीं सुशील मोदी के निधन के बाद राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दुख जताते हुए उन्हें याद किया. लालू यादव ने कहा है कि, ''पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानि विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.'' बता दें कि आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव ने आगे कहा कि, ''वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे. ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.'' 

Advertisment

आपको बता दें कि कॉलेज के दिनों में दोस्त रहे लालू यादव और सुशील मोदी राजनीतिक गलियारों में कट्टर प्रतिद्वंद्वी माने जाते थे, हालांकि दोनों के बीच अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे. वहीं बता दें कि सुशील मोदी के निधन पर लालू यादव के बेटे और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जताते हुए कहा कि, ''बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूं. ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करे. ॐ शांति ॐ.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने भी दुःख जताते हुए कहा कि, ''बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवम राज्य सभा सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करे.''

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार में शाम 6 बजे तक 56.85 प्रतिशत वोटिंग दर, 5 सीटों पर कड़ी टक्कर

सुशील मोदी के निधन के बाद बिहार मे BJP ने सभी कार्यक्रम किए रद्द

इसके अलावा आपको बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने आज बिहार में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी के निधन पर भावुक हुए लालू यादव
  • पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी जताया दु:ख
  • सुशील मोदी के निधन के बाद BJP ने सभी कार्यक्रम किए रद्द

Source : News State Bihar Jharkhand

Deputy CM Sushil Kumar Modi Sushil Kumar Modi Death Patna News Sushil Kumar Modi News Sus Sushil Kumar Modi passes away Sushil Kumar Modi got cancer Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi Sushil Kumar Modi Diagnosed with Cancer Sushil Kumar Modi on Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment