Advertisment

Bageshwar Dham: लालू यादव की बेटी ने बाबा बागेश्वर दरबार में लगाई पर्ची, ट्वीट के जरिए कही ये बात

बिहार में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन के बाद से पूरा बिहार उनके रंग में रंगा नजर आ रहा है. यही वजह है कि पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा सुनने के लिए इतने लोग उमड़ पड़े.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Dhirendra Shastri rjd

बाबा बागेश्वर दरबार में लगाई पर्ची( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन के बाद से पूरा बिहार उनके रंग में रंगा नजर आ रहा है. यही वजह है कि पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा सुनने के लिए इतने लोग उमड़ पड़े कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को कथा बीच में ही रोकनी पड़ी. भारी भीड़ को देखते हुए उन्हें ऐलान करना पड़ा कि आज यानी सोमवार को दिव्य दरबार नहीं लगेगा. इसके साथ ही कथा में नहीं आना है, लेकिन इसके बावजूद, भी लोग उनकी एक झलक पाने के लिए पंडाल में डटे हुए हैं इसे लेकर सुरक्षा कड़ी है, ताकि कोई पंडाल में रह न जाए. बता दें कि अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर से बागेश्वर दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पास ओपन पर्ची लगाई है. लालू-राबड़ी की बेटी ने बाबा बागेश्वर सरकार से एक अहम मांग की है. 

आपको बता दें कि बिहार के पटना में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के धर्म प्रवचन कार्यक्रम का राजद खेमे ने खुलकर विरोध किया था. राजद नेताओं ने बागेश्वर बाबा के बारे में कई बातें कही. इसके साथ ही लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने उन्हें एयरपोर्ट पर घेरने की धमकी भी दी थी तो प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें जेल भेजने की मांग की थी. इसके साथ ही अन्य नेताओं ने भी बाबा पर अभद्र टिप्पणी की. इस बीच लालू यादव की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने बागेश्वर दरबार में अपनी खुली पर्ची दाखिल कर दी है. इसमें बड़ी बात ये है कि पर्ची में रोहिणी ने अपने लिए या लालू परिवार के लिए कुछ नहीं मांगा है और न ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए मांगा है.  उन्होंने पूरे बिहार के लिए बाबा के सामने झोली फैलाई है. साथ ही बिहार की बेहतरी के लिए बाबा से गुहार भी लगाई है.

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए बाबा के नाम खुली पर्ची लगाई है. उन्होंने लिखा है कि,

''परची वाले बाबा से 
यही हमारी विनती है 
बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग 
हमारी करनी पूर्ति है....''

इसके साथ ही आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के प्रति रोहिणी आचार्य की आस्था उन राजनेताओं के लिए आईना है जो उनके बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करते थे या उनके बिहार आने पर अभद्र टिप्पणी की. बाबा बागेश्वर के बिहार आने पर सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि, ''बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में भूत प्रेत के नाम पर हमारी मां, बहन, बेटियों को नचाते हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो लोग बागेश्वर सरकार के प्रचार में लगे हैं उनके घर के महिलाएं नहीं जाती हैं. हमारे अपने घर की महिलाएं उनके झांसे में आ जाती हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया था कि बागेश्वर के दरबार में जाने से अच्छा है हम डूब कर मर जाएं.''

यह भी पढ़ें: Baba Bageshwar: आज धीरेंद्र शास्त्री से मिल सकते हैं तेजस्वी यादव, हनुमंत कथा में हो सकते हैं शामिल

आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य का ये ट्वीट अब सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के लिए कितना मायने रखता है और इस ट्वीट के बाद उनका क्या रिएक्शन आता है ये तो देखने वाला होगा. बता दें कि, इससे पहले नीतीश सरकार के भी मंत्री सुरेंद्र राम ने बागेश्वर बाबा को आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ ढोंगी कहा था. इसके साथ ही आपको बताते चले कि, बाबा के बिहार आगमन के बाद रोहिणी ने बागेश्वर बाबा के मंच पर आरती करते भाजपा के बड़े नेताओं का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर भाजपा की मंशा पर सवाल खड़ा किया.

HIGHLIGHTS

  • लालू यादव की बेटी ने भी बाबा बागेश्वर दरबार में लगाई अर्जी
  • रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए की बड़ी मांग
  • बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन के दिन बीजेपी नेताओं पर साधा था निशाना

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Rohini Acharya Dhirendra Shastri Bageshwar Dham Rohini Acharya tweet bageshwar dham news bageshwar dham sarkar biography in hindi dhirendra shastri news Dhirendra Shastri statement bageshwar dham location Dhirendra Shastri Patna Lalu yadav twee
Advertisment
Advertisment
Advertisment