Rohini Acharya News: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच इस बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की लाड़ली बेटी रोहिणी आचार्य भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रोहिणी आचार्य सारण से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. वहीं इस संबंध में रोहिणी आचार्य ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए लोगों को जानकारी दी है. बता दें कि चुनावी मैदान में उतरने से पहले रोहिणी आचार्य मां राबड़ी देवी और पिता लालू यादव के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद लिया. इसके अलावा रोहिणी आचार्य मंगलवार (02 अप्रैल) से सारण लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी शुरू करेंगी, इससे साफ संकेत मिल रहा है कि वह सारण से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस को मिला बड़ा झटका, अनिल शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा; जानें
दिनांक : 02. 04. 2024 ( दिन : मंगलवार ) को सारण संसदीय क्षेत्र में मेरा जनसम्पर्क - कार्यक्रम
सारण की महान - जनता व् आप सबों की गरिमामयी उपस्थिति - भागीदारी प्रार्थित है ..
रोहिणी आचार्या pic.twitter.com/tZyw2dEd5y
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 31, 2024
सारण से राजीव प्रताप रूडी को रोहिणी आचार्य देंगी टक्कर
आपको बता दें कि बीजेपी ने सारण सीट से एक बार फिर अपने मौजूदा सांसद और पार्टी के कद्दावर नेता राजीव प्रताप रूडी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सारण सीट पर लालू परिवार का काफी प्रभाव माना जाता है. साल 1977 में लालू यादव इस सीट (तब छपरा) से जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे. अब 2024 में लालू यादव की लाड़ली बेटी रोहिणी आचार्य भी सारण से चुनाव लड़कर अपनी चुनावी किस्मत आजमाएगी.
दिनांक : 02. 04. 2024 ( दिन : मंगलवार ) को सारण संसदीय क्षेत्र में मेरा जनसम्पर्क - कार्यक्रम
सारण की महान - जनता व् आप सबों की गरिमामयी उपस्थिति - भागीदारी प्रार्थित है ..
रोहिणी आचार्या pic.twitter.com/tZyw2dEd5y
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 31, 2024
लालू यादव को इस सीट पर मात दे चुके हैं रुडी
आपको बता दें कि 2004 में लालू यादव ने इस सीट पर रूडी को हराया था और तीसरी बार सारण से सांसद बने थे. 2009 में भी लालू यादव इसी सीट से चुनाव जीते थे. इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने इस सीट पर अपना दबदबा कायम रखा.
मीसा भारती लड़ेंगी पाटलिपुत्र से चुनाव
इसके साथ ही आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य के अलावा लालू ने अपनी एक और बेटी मीसा भारती को भी पाटलिपुत्र सीट से मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है. मीसा भारती इस सीट से पहले भी दो बार चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें कभी सफलता नहीं मिली. अब इस बार देखना ये होगा कि लालू यादव की दोनों बेटियां चुनावी मैदान में विपक्ष को कितनी टक्कर दे पाती हैं.
HIGHLIGHTS
- चुनावी मैदान में उतरने से पहले लालू की लाडली ने भगवान का लिया आशीर्वाद
- हरिहरनाथ के दरबार में पहुंचा पूरा लालू परिवार
- सारण से रोहिणी आचार्य लड़ेंगी चुनाव
Source : News State Bihar Jharkhand