चारा घोटाला मामले में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है. लालू यादव ने सीबीआई की याचिका पर जवाब दाखिल किया है. अपने जवाब के जरिए लालू यादव ने जमानत रद्द करने की सीबीआई की याचिका का विरोध किया है और सीबीआई की याचिका को खारिज करने की मांग की है. लालू यादव ने कहा कि 'सजा निलंबित करने के हाईकोर्ट के आदेश को केवल इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकती कि सीबीआई इस फैसले से असंतुष्ट है. हाईकोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हाईकोर्ट का फैसला सामान्य सिद्धांतों और समान नियमों पर आधारित है.' वहीं, अपने जवाब में लालू यादव ने खराब स्वास्थ्य का हवाला भी दिया है. आपको बता दें कि CBI ने सुप्रीम कोर्ट में लालू प्रसाद यादव की जमानत को रद्द करने की मांग की है. इस मामले पर 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
चारा घोटाले का मामला
- दिसंबर 1995 में चारा घोटाले का हुआ खुलासा
- फाइनेंस कमिश्नर वीएस दुबे ने किया था खुलासा
- पशुपालन विभाग में करोड़ों रुपयों की हुई थी हेराफेरी
- फर्जी बिल के जरिए करोड़ों की हुई थी निकासी
- शुरू में 410 करोड़ की हेराफेरी का अनुमान लगाया गया
- जांच के बाद घोटाला 950 करोड़ रुपये से ज्यादा का निकला
कब-कब जेल गए लालू यादव
पहली बार
30 जुलाई 1997 को आरजेडी सुप्रीमो जेल गए.
दूसरी बार
28 अक्टूबर 1998 को 73 दिनों के लिए लालू को जेल जाना पड़ा.
तीसरी बार
5 अप्रैल 2000 को 11दिनों के लिए लालू यादव जेल गए.
चौथी बार
28 नवंबर 2000 को 1 दिन के लिए लालू यादव जेल गए.
पांचवी बार
3 अक्टूबर 2014 को 70 दिनों के लिए लालू यादव जेल गए.
छठी बार
23 दिसंबर 2017 को लालू यादव जेल गए.
17 अप्रैल 2021 को जमानत मिली, अभी जेल से बाहर हैं.
HIGHLIGHTS
- चारा घोटाला मामले में दाखिल किया जवाब
- लालू ने CBI की याचिका खारिज करने की मांग की
- 'CBI की असंतुष्टि के आधार पर नहीं दी जा सकती चुनौती'
Source : News State Bihar Jharkhand