बीजेपी की तर्ज पर लालू ने दिए राजद झंडा-गमछा डालने के निर्देश

लालू प्रसाद ने पार्टी के कार्यकताओं को अपने घर में राजद का झंडा लगाने और कंधे पर हरा गमछा और सिर पर हरी टोपी लगाने का निर्देश दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Lalu

राजद का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी के कार्यकताओं को अपने घर में राजद का झंडा लगाने और कंधे पर हरा गमछा और सिर पर हरी टोपी लगाने का निर्देश दिया है. लालू ने इसे लाइसेंस बताते हुए कहा कि ऐसा करने से राजद कार्यकर्ता की पहचान होगी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पटना में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को दिल्ली से वर्चुअली जुड़े और कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. लालू प्रसाद ने जातीय जनगणना कराने की मांग को दोहराते हुए कहा कि इससे जाति आधारित लोगों की संख्या का पता चलेगा, जिससे सरकार को बजट बनाने में भी मदद मिलेगी.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी के प्रति वफादार होने के नसीहत देते हुए अपने अंदाज में कहा कि, जो हार जाता है वो पार्टी छोड़कर भाग जाता है. जिसे टिकट नहीं मिलता वो नाराज हो जाता है. वह अपने ही पार्टी के उम्मीदवार को हराने में लग जाता है. वह सोचता है कि सामने वाला हारेगा तो फिर अगली बार हमको टिकट मिलेगा. यह ठीक नहीं है. पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति वफादारी निभानी चाहिए, समर्पित होना चाहिए. लालू ने अपने स्वास्थ्य के विषय में कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि मेरे स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पटना आएंगे और सभी जिले में जाएंगें. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है और जोश है. बिहार आकर सभी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने की अपील की. लालू प्रसाद ने कहा, नेता या कार्यकर्ता कहीं भी जाएं तो अपने साथ हरे रंग का गमछा रखें. वह लाइसेंस है. जिसे नहीं मालूम उसे भी पता चलेगा कि आप राजद के नेता हैं. अधिकारी, पदाधिकारी भी जानेंगे कि आप राजद के नेता हैं. हरा गमछा या हरे रंग की टोपी पहननी चाहिए. घर-घर पार्टी का झंडा लगाकर रखना चाहिए. लालू ने राजद के नेता तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि तेजस्वी को सभी लोगों ने स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि अन्य पार्टी के नेता भी तेजस्वी की तारीफ कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • समर्पित कार्यकर्ता पार्टी के प्रति वफादारी निभाएं
  • राजद कार्यकर्ता हरा गमछा या हरे रंग की टोपी पहनें
  • पार्टी के प्रति वफादारी निभाना हर कार्यकर्ता का लक्ष्य
Bihar lalu prasad yadav लालू प्रसाद यादव बिहार Party Workers RJD Flag राजद झंडा राजद गमछा
Advertisment
Advertisment
Advertisment