मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो को लेकर बिहार में भी सियासत गर्म है. RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP को घेरा है. इधर, BJP ने भी आईना दिखाया. लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि अब नफरत और हिंसा फैलाने वाले लोग कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं. वहीं ललन सिंह ने लिखा है कि 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर अब चुप क्यों बैठे हैं. बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर करारा पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet Expansion: जल्द होगा नीतीश के मंत्रिमंडल का विस्तार, इन्हें मिल सकती है जगह
RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में लोकतंत्र, लोकलाज, विश्वास, संस्कृति, सौहार्द, संवाद और मानवता का सरेआम कत्ल हो रहा है. नफरत और हिंसा फैलाने वाली पार्टी के लोग कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं. इन लोगों को प्रेम, सौहार्द, इंसानियत, सामाजिक एकता एवं भारतीय सभ्यता से कोई लेना-देना नहीं है. मणिपुर में जो हो रहा है, वह शर्मनाक है.
मणिपुर में लोकतंत्र, लोकलाज, विश्वास, संस्कृति, सौहार्द, संवाद और मानवता का सरेआम कत्ल हो रहा है।
नफ़रत और हिंसा फैलाने वाली पार्टी के लोग कंबल ओढ़ कर घी पी रहे है। इन लोगों को प्रेम, सौहार्द, इंसानियत, सामाजिक एकता एवं भारतीय सभ्यता से कोई लेना-देना नहीं है। मणिपुर में जो हो…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 20, 2023
JDU के अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में राज्य के बहुसंख्यक शोषित-वंचित और गरीब तबके को पैरों तले रौंदा जा रहा है. महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई हैं, फिर भी देश के 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर चुप बैठे हैं, आखिर क्यों ? मणिपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. पता नहीं प्रधानमंत्री को मानवता के प्रति संवेदना है भी या नहीं! विदेशों में जाकर अपना जयकारा लगवाने वाले प्रधानमंत्री को देश में महिलाओं के साथ हो रहा घोर अत्याचार क्यों नहीं दिखता है ? उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार वाले राज्य में महिलाओं के साथ शर्मसार करने वाली इस घटना पर अब तो मौनव्रत तोड़िए साहब.
मणिपुर में 56 + 56 इंच सीने वाली डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में राज्य के बहुसंख्यक शोषित - वंचित और गरीब तबके को पैरों तले रौंदा जा रहा है। महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई हैं, फिर भी देश के 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर चुप बैठे हैं, आखिर क्यों ?
मणिपुर की घटना…
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) July 20, 2023
बीजेपी ने किया पलटवार
इधर, ललन सिंह द्वारा किए गए इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए BJP के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.40 पर बयान देते हैं और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष 11.48 पर ट्वीट करते हैं. आनंद ने सवाल पूछा कि कहां ध्यान रहता है इनका. उन्होंने कहा कि अब आदत से लाचार अध्यक्ष को पान-गुटखा से फुर्सत मिले तब न. नीतीश कुमार ने पॉकेट की पार्टी का बागडोर वाकई में बोगस आदमी को सौंप दिया है.
पीएम नरेंद्र मोदी 10:40am पर बयान देते है और जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष 11:48am पर ट्वीट करते हैं। कहाँ ध्यान रहता है इनका।
अब आदत से लाचार अध्यक्ष को पान-गुटखा से फुर्सत मिले तब न।
नीतीशजी ने पॉकेट की पार्टी का बागडोर वाकई में बोगस आदमी को सौंप दिया है। https://t.co/jNWas6nfZg pic.twitter.com/WtZa0vvLZq
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) July 20, 2023
HIGHLIGHTS
- मणिपुर कांड को लेकर लालू-ललन सिंह का पीएम मोदी पर हमला
- मामले में समय पर एक्शन ना लेने पर कसा तंज
- बीजेपी ने भी किया पलटवार
Source : News State Bihar Jharkhand