Bihar Politics News: एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ कर दी है. सुप्रीमो लालू यादव ने साफ कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देने वाला कोई नहीं है. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने ये सारी बातें दिल्ली से पटना लौटने के दौरान कही है. बता दें कि हाल के दिनों में जिस तरह से बीजेपी समेत अन्य विपक्षी दल सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं, उसमें लालू यादव ढाल बनकर सामने आते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की है. इतना ही नहीं उन्होंने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने साफ कहा है कि, ''हमें अच्छी रिपोर्ट मिल रही है, INDIA गठबंधन पांचों राज्यों में जीत हासिल करने जा रहा है.''
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब से हुई मौतों पर बरसे जीतन राम मांझी, CM को गुजरात से सबक लेने की दी सलाह
आपको बता दें कि लालू यादव बुधवार को दिल्ली से पटना लौटे. जब वह दिल्ली से पटना के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मौजूदा राजनीतिक हालात पर बात की, जिसमें बिहार में बीजेपी नेताओं द्वारा सीएम नीतीश पर लगाए गए आरोपों को लेकर आरजेडी सुप्रीमो से सवाल किया गया. इसी पर रिएक्ट करते हुए लालू यादव ने कहा कि, ''वो लोग बकवास करते हैं. क्या नीतीश को कोई चुनौती देने वाला है? नितीश का कोई मुकाबला नहीं है.''
इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे सुप्रीमो लालू ने कहा कि, ''नीतीश के सामने चुनौती देने वाला कोई नहीं है.'' इस टिप्पणी से एक तरह से राजद प्रमुख ने जदयू नेता पर अपना भरोसा मजबूत किया है. उन्होंने दो टूक कहा कि नीतीश को चुनौती देने वाला कोई नहीं है. एक तरह से लालू ने बीजेपी को सीधा संदेश देने की कोशिश की है कि, ''बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है और किसी विवाद की कोई गुंजाइश नहीं है, इसलिए बात बनाने से उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. आने वाले टाइम में सब दिख जाएगा.''
HIGHLIGHTS
- लालू यादव ने चुनाव आयोग से पहले बता दिया 5 राज्यों का रिजल्ट
- बोले- 'पांचों राज्यों में जीतेगा I.N.D.IA गठबंधन
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की
Source : News State Bihar Jharkhand