बिहार में जातीय गणना कराने को लेकर सरकार ने फैसला लिया और उसके बाद से लगातार सियासी बयानबाजी तेज है. बिहार हाईकोर्ट की तरफ से जातीय जनगणना पर रोक लगाई गई. इसके बाद सरकार में शामिल सभी दलों ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए और कहा कि भाजपा के लोग जाति जनगणना नहीं कराना चाहते हैं. वहीं, बिहार सरकार जातीय जनगणना मसले पर सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है. सुप्रीम कोर्ट में आज जातीय जनगणना पर सुनवाई होगी.
एक तरफ जहां जातीय गणना का मामला कोर्ट में फंसा हुआ है वहीं, दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की नहीं? RSS/BJP देश के OBC को जानवरों से भी बदतर मानती है इसलिए इन्हें जातीय गणना और जातीय सर्वे से दिक्कत है. BJP को पिछड़ों से इतनी नफरत और दुश्मनी क्यों?
लालू प्रसाद यादव ने जातीय गणना पर केंद्र सरकार, RSS सहित BJP से जुड़े हुए तमाम लोगों से सवाल किया और पूछा कि अगर जानवरों की गिनती हो सकती है तो देश के ओबीसी देश की जनता की गिनती क्यों नहीं हो सकती.
'सुप्रीम' सुनवाई आज
आपको बता दें बिहार में शुरू हुई जाति आधारित गणना के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए नई बेंच गठित की है. इस मामले पर जस्टिस एएस ओका और राजेश बिंदल की बेंच सुनवाई करेगी. आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने जाति आधारित गणना को असंवैधानिक मानते हुए इस पर अंतरिम रो लगा दी थी, जिसके बाद बिहार सरकार ने पटना हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
HIGHLIGHTS
- जातीय गणना में बाधा से भड़के लालू यादव
- 'घड़ियाल गिनती है सरकार'
- '..लेकिन OBC को जानवर से भी बदतर मानती है BJP'
Source : News State Bihar Jharkhand