आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (lalu prasad Yadav)के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej pratap yadav) अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. शुक्रवार को एक नए रूप में वो नजर आए. वे कोरोना वॉरियर्स बनकर पटना में प्रवासी मजदूरों के बीच खाने-पीने की चीजें बांटी.
तेजप्रताप यादव पीपीई किट में नजर आए. उनके कई साथियों ने भी पीपीई किट पहन रखा था. पीड़ित मजदूरों के बीच जाकर तेजप्रताप यादव ने खाने-पीने की चीजों के साथ ही मास्क और सेनेटाइजर भी बांटा.
इसे भी पढ़ें:श्रद्धालु अब मंदिरों के ऑनलाइन कर सकते हैं दर्शन, लेकिन चारों धामों के गर्भगृह पर होगा 'पहरा'
पटना के जीरो माइल स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में देश के अलग-अलग राज्यों से आये मजदूरों का हालचाल तेजप्रताप ने जाना. मजदूरों के बीच वो काफी वक्त तक रहें. उनकी परेशानियों के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि वो मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बस का इंतजाम करेंगे. बस के जरिए इन्हें घर पहुंचाया जाएगा.
और पढ़ें:संदेश झिंगन का जर्सी नंबर 21 रिटायर करेगा केरला ब्लास्टर्स, गुरुवार को ही छोड़ा था क्लब का साथ
उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हमने पटना स्थित जीरो माइल में प्रवासियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बने हुए नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया तथा प्रवासियों के बीच भोजन सामग्रियों व कोरोना को लेकर सुरक्षा किट का वितरण किया.
Source : News Nation Bureau