राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 'भूत' का बहाना बनाते हुए सरकारी आवास खाली कर दिया है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने कहा, 'मैंने वह कोठी छोड़ने का फैसला किया क्योंकि नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसमें भूत छोड़ दिया था। वे भूत मुझे परेशान कर रहे थे।'
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने कहा है कि तेज प्रताप सुर्खियों में आने के लिए इस तरह की बातें करते रहते हैं।
जेडीयू ने कहा, 'तेज प्रताप सुर्खियों में आने के लिए बेचैन रहते हैं। अपने छोटे भाई तेजस्वी की तर्ज पर वह भी मीडिया में सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।'
ध्यान रहे की बिहार में महागठबंधन टूटने और उसके बाद बनी नई सरकार ने आवास खाली करने के लिए कहा था। ताकि दूसरे मंत्री को आवास दिया जा सके। हालांकि उन्होंने काफी दिनों तक बंगला खाली नहीं किया था।
और पढ़ें: पाक और चीन षड्यंत्र के तहत करा रहा है बांग्लादेश से घुसपैठ: रावत
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव धार्मिक कामकाज में अधिक विश्वास रखते हैं। उनका शिव और कृष्ण अवतार देखा जा चुका है। उन्होंने पिछले साल परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच शुरु होने के बाद अपने आवास पर 'दुश्मन मारन जाप' करवाया था।
साथ ही वास्तु को ध्यान में रखते हुए पटना के 3-देशरत्न मार्ग पर स्थित सरकारी आवास का दक्षिण दिशा की तरफ खुलनेवाला दरवाजा भी बंद करवा दिया था।
और पढ़ें: कमल हासन की राजनीतिक पारी शुरू, श्रीप्रिया की पार्टी में एंट्री
Source : News Nation Bureau