बिहार की राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. आज आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव अचानक सीएम आवास पहुंच गए. जिसके बात चर्चों का बाजार तेज हो गया. एक तरफ जहां ये कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार की नाराजगी को खत्म करने के लिए लालू यादव उनसे मिलने पहुंचे. सीट शेयरिंग का फार्मूला भी तय हो सकता है. हालांकि कुछ लोग इसे औपचारिक मुलाकात भी बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बड़े नेताओं के बीच सियासी मामलों के साथ-साथ इंडिया गठबंधन को लेकर भी बातचीत हुई है.
आरजेडी के कार्यशैली से नाराज हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों काफी सक्रिय हैं. लगातार विभागों का निरीक्षण कर रहे हैं. कभी सचिवालय पहुंच जा रहे हैं तो कभी विकास भवन अचानक पहुंच जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पाया कि मंत्री और अधिकारी समय पर दफ्तर नहीं आ रहे हैं. जिसमें आरजेडी के कई मंत्री भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार आरजेडी के कार्यशैली से नाराज हैं. जब वो निरिक्षण के लिए विभाग में गए तो आरजेडी के कई नेता अपने दफ्तर में थे ही नहीं.
20 मिनट तक दोनों के बीच हुई बातचीत
दूसरी तरफ, ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी का सफाया करने में 'इंडिया' गठबंधन लगी हुई है. जिसके लिए रणनीति भी तैयार हो रही है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के सीट शेरिंग को लेकर भी बातचीत हुई है. बता दें कि लगभग 20 मिनट तक दोनों के बीच बातचीत हुई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर ये बात सामने नहीं आई है कि दोनों के मुलाकात के मायने क्या हैं.
HIGHLIGHTS
- लालू प्रसाद यादव अचानक सीएम आवास पहुंच गए
- सीट शेयरिंग का फार्मूला भी हो सकता है तय
- इंडिया गठबंधन को लेकर भी हुई बातचीत
Source : News State Bihar Jharkhand