लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जी जान से जुट गए हैं. बिहार की महागठबंधन सरकार में शामिल दल आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने भी महागठबंधन दलों के तैयारियों की बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर लड़ेंगी और 300 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. आज पटना से दिल्ली जाने के क्रेम में लालू यादव ने ये बातें कहीं. साथ ही उन्होंने पीएम उम्मीदवारी को लेकर भी बड़ी बात कह डाली. लालू यादव के मुताबिक, देश के पीएम को बिना पत्नी के नहीं रहना चाहिए. जो बिना पत्नी के पीएम की कोठी में रहते हैं ये गलत हैं.
जब लालू से सवाल किया गया कि पटना में विपक्षी एकता की बैठक में आपने राहुल गांधी से कहा था कि आप शादी कर लीजिए.. जवाब में लालू यादव ने कहा कि पीएम बनने की बात और शादी करने की बात दोनों अलग-अलग बातें हैं. लालू ने कहा कि जो भी देश का पीएम हो उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए. ये सिस्टम खत्म होना चाहिए. वहीं, पीएम मोदी पर हमला करते हुए लालू यादव ने कहा कि जिसे भी पीएम मोदी करप्ट कहते थे उसी को ही मंत्री बना दिए हैं.
बता दें कि लालू यादव ब्लड जांच कराने के लिए गुरुवार को दिल्ली गए हैं. पटना में दिल्ली जाने से पहले उन्होंने उक्त बयान दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि वह बेंगलुरु भी जाएंगे. वहां बैठक होगी और पीएम मोदी की देश की सत्ता से विदाई की तैयारी करने पर रणनीति बनेगी.
HIGHLIGHTS
- लालू यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज
- 'पत्नी के बिना पीएम को कोठी में नहीं रहना चाहिए'
- ये सिस्टम खत्म होना चाहिए-लालू यादव
Source : News State Bihar Jharkhand