बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत कुछ साफ कर दिया है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से मिलने पहुंचे हैं. मीसा भारती के आवास पर ये मुलाकात हुई है. इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर ये महागठबंधन की तैयारी है. जहां सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं. वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि लालू यादव कल तेजस्वी यादव के साथ पटना वापस आ सकते हैं.
लालू यादव आयेंगे पटना
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव पहली बार पटना आयेंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ वो पटना वापस आएंगे. वहीं, अखिलेश यादव और लालू यादव के मुलाकात के बाद ये बात साफ होते नजर आ रही है कि अखिलेश यादव की तरफ से उन्हें हरी झंडी मिल गई है. बताया जा रहा कि लगभग 20 मिनट तक ये मुलाकात हुई है. बात दें कि पिछले दिनों ही सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने पहुंचे थे.
अखिलेश के तरफ से मिली हरी झंडी
ममता बनर्जी से मिलने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव लखनऊ गए थे. जहां उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ये दावा किया था कि अखिलेश यादव ने की तरफ से उन्हें हरी झंडी मिल गई है, लेकिन उस वक्त अखिलेश यादव ने इस पर कुछ भी नहीं कहा था. अब लालू यादव और अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद बहुत कुछ साफ होता नजर आ रहा है. इस मुलाकात को लेकर बताया जा रहा है कि विपक्षी एकता को लेकर हुई बातचीत के बाद ही अखिलेश लालू से मिलने पहुंचे हैं.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी के साथ पटना वापस आ सकते हैं लालू
- लालू यादव से मिलने पहुंचे हैं सपा प्रमुख अखिलेश
- लगभग 20 मिनट तक हुई मुलाकात
Source : News State Bihar Jharkhand