लालू यादव आज सिंगापुर के लिए होंगे रवाना, बेटी रोहिणी आचार्य रखेंगी ख्याल

कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अब आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज सिंगापुर इलाज के लिए जाएंगे. लालू अपनी बेटी के पास ही रहकर अपना इलाज कराएंगे. बात दें कि, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
lalu prasad

Lalu Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं आरजेडी पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज सिंगापुर के लिए शाम 7 बजे रवाना होंगे. राजद प्रमुख डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी संबंधित बीमारियों का सामना कर रहे हैं. वो बहुत पहले ही सिंगापुर जाना चाहते थे लेकिन आईआरसीटीसी घोटाले में विदेश जाने की अनुमति नहीं मिलने के चलते वो नहीं जा पा रहे थे.

कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अब आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज सिंगापुर इलाज के लिए जाएंगे. लालू अपनी बेटी के पास ही रहकर अपना इलाज कराएंगे. बात दें कि, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं. 

आपको बता दें कि, लंबे समय तक एम्स में उनका इलाज चला था जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें सिंगापुर जाकर इलाज कराने की सलाह दी थी. लालू 25 सितंबर को ही सिंगापुर जाने वाले थे, लेकिन आईआरसीटीसी घोटाले में विदेश जाने की अनुमति नहीं मिलने के चलते वह नहीं जा पाए थे.

सिंगापुर जाने के लिए रांची स्थित विदेश अदालत ने लालू यादव को विदेश यात्रा के लिए उनका पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया था. लालू ने सिंगापुर जाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पासपोर्ट जारी की मांग की थी. इसके बाद अदालत ने उन्हें इलाज के लिए विदेश यात्रा करने के लिए दो माह के लिए उनका पासपोर्ट रिलीज कर दिया था और साथ ही वापस आने के बाद दोबारा से पासपोर्ट जमा कराने का निर्देश दिया था. अदालत ने लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए 10 से 15 अक्तूबर तक के लिए विदेश जाने की अनुमति दी है. 

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics Bihar News Rohini Acharya Singapore Tejshwi Yadav IRCTC Scam
Advertisment
Advertisment
Advertisment