RJD Leader Sunil Singh: बिहार विधानसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मजाक उड़ाने के बाद आरजेडी ने राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई और लालू यादव के करीबी सुनील सिंह को एमएलसी के पद से हटा दिया था. अब उनकी मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है. सुनील सिंह की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. उनके खिलाफ गैर जमानत वारंट जारी किया गया है. अब कभी भी आरजेडी नेता की गिरफ्तारी हो सकती है. दरअसल, साल 2005 के मामले में उन पर यह तलवार लटकी है.
क्या है पूरा मामला
सुनील सिंह के खिलाफ 2005 में हेराफेरा का आरोप लगा था. जिसके बाद फतुहा थाने में केस दर्ज कराया गया था. उनके खिलाफ धारा 906 और 420 का आरोप लगा है. शिकायत दर्ज होने के बाद सुनील सिंह को कोर्ट ने हाजिर होने को कहा था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे. जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था.
19 साल पुराने मामले में जारी हुआ वारंट
जिसके बाद करीब 19 साल बाद पटना पुलिस ने पूर्व एमएलसी के घर के बाहर वारंट की कॉपी चस्पा की है. सुनील सिंह की बात करें तो वह साल 2003 से लगातार विस्कोमान के अध्यक्ष पद पर इस साल जुलाई महीने तक बने रहे. लालू यादव के करीबी माने जाने वाले नेता सुनील सिंह को राबड़ी देवी भाई मानती हैं और उन्हें हर साल राखी भी बांधती हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार के CM नीतीश कुमार दिल्ली के लिए हुए रवाना, बढ़ी सियासी हलचलें
दो महीने में दूसरा बड़ा झटका
पिछले दो महीने में आरजेडी नेता को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है. जुलाई महीने में उन्हें विस्कोमान के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. साथ ही आचार संहिता समिति की सिफारिश पर उनकी विधान परिषद सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. वहीं, अब गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद एक बार फिर से सुनील सिंह को बड़ा झटका लगा है.
बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
बता दें कि बिहार में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर पहुंच चुके हैं. इस दौरे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.