RJD पार्टी के लिए आज का दिन बेहद ही अहम है क्योंकि आज लैंड फॉर जॉब्स मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. जिसको लेकर लालू परिवार की परेशानियां फिर से बढ़ गई है. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दायर किया था जिस पर आज बहस होने वाली है. 2 नवंबर को इससे पहले सुनवाई हुई थी. जिसमें आरोपियों की तरफ से चार्जशीट की स्क्रूटनी करने के लिए समय मांगा गया था. जिसके बाद 29 नवंबर की सुनवाई की तारीख तय की गई थी.
फैसले पर टिकी है सबकी नजर
आपको बता दें कि आरोपियों का पासपोर्ट कोर्ट ने जमा करा लिया है. इस मामले में आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है. सीबीआई के तरफ से चार्जशीट करने के बाद अब सभी की नजरें इस ओर टिकी हुई है कि फैसला किसके पक्ष में आएगा. 2 नवंबर को हुई सुनवाई में ये दलील दी गई थी कि मामले से जुड़े कई दस्तावेज उन्हें अभी मिले ही नहीं है. जिसे जल्द जल्द से जुटाने का आदेश दिया गया था. हालांकि इस मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को राहत दे दी थी और कई लोगों को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई थी.
HIGHLIGHTS
- लैंड फॉर जॉब्स मामले में आज होगी सुनवाई
- सीबीआई ने मामले में चार्जशीट किया था दायर
- आरोपियों की तरफ से मांगा गया था समय
Source : News State Bihar Jharkhand