Land For Jobs Scam: ED ने तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर की छापेमारी

'नौकरी के बदले जमीन मामले' में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejashwi yadav

ED ने तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर की छापेमारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

'नौकरी के बदले जमीन मामले' में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया है. राबड़ी निवास के बाद लालू यादव के करीबी आरजेडी नेता अबू दोजाना के घर पर भी ईडी की छापेमारी पड़ी है. अबू दोजाना के घर तो ईडी खुदाई कर रही है. वहीं ED बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी कर रहा है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की तीन बेटियों और राजद के नेताओं के परिसरों में लगातार ईडी और सीबीआई की छापेमारी चल रही है. वहीं, ईडी के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के आवास पर भी छापेमारी की. बता दें कि जितेंद्र यादव लालू प्रसाद यादव की बेटी रागिनी के पति हैं. 

यह भी पढ़ें- अब मर्डर होगा...और चलने लगती है गोलियां, जेठुली गोलीकांड का वीडियो वायरल

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह पूरा मामला 2004-2009 के रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा है. उस समय लालू यादव रेल मंत्री थे, तब नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था. चूंकि, नौकरी के बदले पैसे लेने में रिस्क रहता था. इसलिए पैसे की जगह जमीन ली जाती थी. इस पूरे जमीन वसूली के काम की जिम्मेदारी लालू यादव के उस समय के OSD भोला यादव को दी गई थी. इस मामले की चार्जशीट में CBI ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है. वहीं मामले में सीबीआई ने 23 सितंबर 2021 नौकरी के बदले जमीन मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि कैसे लालू ने रेल मंत्री रहते हुए घोटाले को अंजाम दिया. 18 मई, 2022 को भ्रष्टाचार निरोधक कानून और आईपीसी की धारा 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

बता दें कि आरोप ये लगा कि रेलवे में नौकरी के बदले कई लोगों से जमीन ली गई. एक मामले में 105,292 वर्ग फुट की जमीन लालू प्रसाद यादव के परिवार ने विक्रेताओं से खरीदी थी. सात जमीन में से पांच बिक्री विलेख और दो उपहार विलेख के जरिए ली गई थी. बता दें कि ईडी आईआरसीटीसी घोटाले के सिलसिले में तीन राज्यों में करीब 15 जगहों पर छापेमारी कर रही है.

वो नाम और जमीनों का विवरण जिनके बारे में जांच में पता लगा-

1. स्वर्गीय किशन देव राय ने जो पटना के महुबाग के रहने वाले थे, इन्होंने 3375 स्कॉयर फ़ीट जमीन राबड़ी देवी के नाम 3,75,000 के कन्सिड्रेशन पर कर दी और इसके बदले किशन देव के पोतों राजकुमार, अजय कुमार और मिथलेश को मुंबई में ग्रुप डी की पोस्ट पर जॉब दी गई थी.

2. पटना की रहने वाली किरण देवी के जमीन का पार्सल 1 एकड़ 85(3/4) तकरीबन 80905 स्कॉयर फीट जमीन लालू यादव की बेटी मीसा भारती के नाम 3,70,000 के सेल कन्सड्रेशन पर ट्रांसफर की गई. इसके बदले इनके बेटे अभिषेक कुमार को भी 2008 में मुंबई में रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी मिली. इनके अलावा कई ओर लोगों की भी जानकारी मिली है, जिन्हें जमीन के बदले नौकरी मिली.

HIGHLIGHTS

  • ED ने तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर की छापेमारी
  • मामला 2004-2009 के रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा हुआ
  • अबू दोजाना के घर पर ईडी की छापेमारी

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav ed Enforcement Directorate Rabri Devi bihar latest news land for jobs scam case नौकरी के बदले जमीन मामले
Advertisment
Advertisment
Advertisment