Advertisment

Begusarai News: बेगूसराय में देर रात अंधाधुध फायरिंग, 4 लोग घायल

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में सोमवार की देर रात एक परिवार पर गोलीबारी कर दी गई. इस गोलीबारी में परिवार के चार लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
firing in begusarai

बेगूसराय में देर रात अंधाधुध फायरिंग

Advertisment

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. सोमवार की रात दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कई राउंड फायरिंग की गई. घटना में कई लोग घायल भी हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव के भवानंदपुर टोला की बताई जा रही है. सोमवार की रात पीड़ित परिवार बैठ हुआ था, तभी आरोपी पंकज सिंह कुछ लोगों के साथ वहां आया और राम नरेश सिंह के परिवार पर गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी. वहीं, अन्य तीन लोगों को सिर्फ चोट लगी है. 

बेगूसराय में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प

मामले को लेकर पीड़ित परिवार का कहना है कि एक साल पहले पंकज सिंह और उसके कुछ आदमी जबरदस्ती घर में घुस गए थे और लूटपाट करने की कोशिश कर रहे थे. जिसका मेरे पिता और चाचा ने विरोध किया और उनके खिलाफ मटिहानी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जो मामला आज भी कोर्ट में चल रहा है. पंकज सिंह लगातार केस को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bahraich Violence: बहराइच में नहीं थम रहा सांप्रदायिक हिंसा, धार्मिक स्थल को किया गया आग के हवाले

गोलीबारी में चार लोग घायल

इसे लेकर शनिवार को भी विवाद हुआ था. पंकज सिंह ने शनिवार को भी हमारे घर के लोगों पर हमला कर दिया था. राम नरेश सिंह की बेटी करिश्मा ने आगे बताया कि पंकज सिंह और उसके लोगों ने मेरे भाई को बुरी तरह से पीटा. गंभीर अवस्था में भाई को पटना ले जाया गया था और सोमवार की रात फिर से पंकज सिंह ने मेरे परिवार पर हमला कर दिया. इन घायलों में राम नरेश सिंह, प्रमोद सिंह, अमन कुमार और करिश्मा शामिल है. घटना की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है.

आपसी विवाद में घटना को दिया गया अंजाम

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामदीरी गांव से हमें गोलीबारी की सूचना मिली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. घायलों को इलाज चल रहा है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार ने पंकज सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Bihar News Crime news Bihar crime Begusarai News Today Begusarai News
Advertisment
Advertisment