सवाल आज का: कौन बनेगा कुढ़नी का 'किंग' और क्या है सियासी समीकरण?

कुढ़नी की लड़ाई में नीतीश और तेजस्वी एक साथ प्रचार समर में उतरेंगे.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
sawal aaj ka

कौन बनेगा कुढ़नी का 'किंग' और क्या है सियासी समीकरण?( Photo Credit : न्यूज स्टटे बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने और जेडीयू से बीजेपी के अलग होने के बाद मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव हुए तो मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ.  हालांकि दोनों ही तरफ से अपनी अपनी जीत के दावे किए गए थे लेकिन मोकामा की जीत अनंत सिंह की मानी गई, तो गोपालगंज में भी बीजेपी के किले में महागठबंधन ने सेंध लगा ही लिया हालांकि AIMIM की एंट्री ने आरजेडी को नुकसान जरूर पहुंचाया. वहीं सीएम नीतीश कुमार मोकामा और गोपालगंज के चुनाव प्रचार से दूर रहे लेकिन अब लड़ाई कुढ़नी की है.

इसे भी पढ़ें-Video: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, जैकेट मे छिपा रखी थी 27 पाउच शराब

कुढ़नी की लड़ाई में नीतीश और तेजस्वी एक साथ प्रचार समर में उतरेंगे. कुढ़नी में भी VIP और AIMIM ने एंट्री करके लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. जहां AIMIM महागठबंधन की खेल बिगाड़ने के लिए तैयार है तो वहीं VIP बीजेपी का खेल बिगाड़ने के लिए मैदान में है. दूसरी तरफ, बीजेपी अभी से अधिकारियों के दुरुपयोग का राग अलाप रही है. यानि कि कुढ़नी के मैच में भी धुरंधर तो उतर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-पटना HC का चला 'हथौड़ा', रोहतास SP ने 3 थानेदार समेत 5 को किया सस्पेंड

अब सवाल है कि कुढ़नी का किंग कौन बनेगा?  क्या जातीय समीकरण पर भारी पड़ेगी आरजेडी जेडीयू की दोस्ती या फिर कुढ़नी में कमल खिलेगा? 'सवाल आज का' में आज कुढ़नी उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई. शो में बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ भूषण शामिल हुए. शो के होस्ट सुमित झा ने जिम्मेदारों से तीखे सवाल पूछे.

सवाल आज का 

  • कुढ़नी उपचुनाव में दिखेगी महागठबंधन की ताकत?
  • नीतीश-तेजस्वी के एक साथ प्रचार से बीजेपी की होगी हार?
  • VIP के उम्मीदवार बिगाड़ेंगे बीजेपी का खेल?
  • AIMIM के उम्मीदवार बिगाड़ेंगे महागठबंधन का खेल?
  • चुनाव में अधिकारियों के दुरुपयोग का आरोप क्यों?

कुढ़नी का सियासी समीकरण

  • BJP ने केदार गुप्ता पर खेला है दांव
  • JDU से मनोज कुशवाहा ठोक रहे ताल
  • AIMIM ने गुलाम मुर्तजा को बनाया है कैंडिडेट
  • VIP ने नीलाभ कुमार को बनाया है उम्मीदवार
  • कुढ़नी में निर्णायक भूमिका निभाते हैं मुस्लिम मतदाता
  • अभी तक महागठबंधन के साथ रहा है मुस्लिम वोटर
  • ओवैसी की पार्टी बिगाड़ सकती है महागठबंधन का खेल

बिहार के उपचुनाव में 'टेस्टिंग पीरियड'

  • कुढ़नी उपचुनाव में कोर वोटर की अहम भूमिका
  • कोर वोटर ने उल्टा किया रूख तो बदलेगा गणित
  • बीजेपी से नाराज चल रहे हैं भूमिहार वोटर
  • BJP भूमिहार को साधने की कर रही कोशिश
  • मुस्लिम वोटरों पर महागठबंधन की नजर
  • ओवैसी की पार्टी मुस्लिम वोट बैंक में कर सकती है सेंधमारी
  • उपचुनाव का परिणाम बिहार की राजनीति के लिए अहम
  • 'टेस्टिंग पीरियड' से गुजर रहा महागठबंधन और NDA
  • लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी नतीजे देंगे संकेत!

Source : Shailendra Kumar Shukla

Bihar News Bihar Hindi News bihar-election Sawal Aaj ka Sumit Jha Kurhani By Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment