Lawrence Bishnoi Threat Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुले आम धमकी दी थी और कहा था कि अगर उन्हें सरकार अनुमति दें तो वह 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को खत्म कर देंगे. वहीं, अब सांसद को UAE से धमकीभरा कॉल आया है.
पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को कॉल कर कहा है कि वह 20 मिनट में उनके पूरे परिवार को खत्म कर देंगे. इसे लेकर सांसद ने शिकायत भी दर्ज कराई है.आज सुबह उन्होंने डीजीपी से बात की और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. सांसद ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इसे लेकर पप्पू यादव ने लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें- Census in India: 2025 में शुरू होगी देश में जनगणना, जानें आखिरी बार कर आए थे जनसंख्या के आंकड़े
'20 मिनट में पूरे परिवार को खत्म कर देंगे'
शिकायत के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब 9.25 बजे पप्पू यादव को UAE के नंबर से कॉल आया और कहा कि वह लफड़े में ना पड़े. सांसद ने शिकायत दर्ज करते हुए एक ऑडियो भी शेयर किया है. बता दें कि गुरुवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मिले थे.
इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीक़ी साहब के सुपुत्र जिशान जी से मिला! मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं। बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले. उनके हत्यारों और साज़िशकर्ताओं का ख़ात्मा हो. क़ानून संविधान से ऊपर कोई नहीं!
पहले पप्पू यादव ने दी थी जान से मारने की धमकी
हालांकि पप्पू यादव सलमान खान से भी मिलना चाहते थे, लेकिन व्यस्त होने की वजह से एक्टर सांसद से नहीं मिल पाए. जिसके बाद दोनों की फोन पर बात हुई. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई को पहले पप्पू यादव ने धमकी दी थी और अब पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी मिली है. दशहरे के दिन अजित पवार गैंग के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी खुद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. जिसके बाद सलमान खान को भी जान से मारने की भी धमकी दी गई है.