बिहार में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, विधान पार्षद समेत सिविल सर्जन की कोविड-19 से हुई मौत

समस्तीपुर के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ़ सतीश कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि झा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां से सुबह उनकी मौत की खबर आई.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Corona Virus

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इस बीच कोरोना संक्रमित बिहार के समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन आऱ आऱ झा और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की मौत हो गई है. समस्तीपुर के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ़ सतीश कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि झा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां से सुबह उनकी मौत की खबर आई.

उन्होंने बताया कि डॉ़ झा किडनी के भी मरीज थे और कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. दूसरी तरफ मंगलवार रात BJP के विधान पार्षद (एमएलसी) सुनील सिंह की भी इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत हो गई. वह भी कोरोना संक्रमित थे.

यह भी पढ़ें- पुलिस के रोकने के बाद भी दबंगों ने लॉकडाउन में बार बालाओं संग किया तमंचे पर डिस्को, चलाए अश्लील गाने

एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना पजिटिव पाए जाने के बाद एमएलसी सिंह (66) 13 जुलाई को पटना एम्स में भर्ती कराए गए थे. दरभंगा निवासी एमएलसी को डायबिटीज समेत कई बीमारियां थीं. स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

उल्लेखनीय है कि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 1,109 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,564 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक 18,741 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 200 के करीब पहुंच चुका है.

Source : News Nation Bureau

Bihar corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment