अभी मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत के आंकड़े की गिनती खत्म भी नहीं हुई है कि बेगूसराय से ऐसी खबर सामने आ रही है. जिसने शासन और प्रशासन पर कई सवाल खड़े किये हैं. इसके साथ ही शराबबंदी कानून की पोल खुल के रख दी है. मामला बखरी थाना क्षेत्र के चौर इलाके की है जहां शराब माफियाओं के द्वारा शराब का अवैध निर्माण हो रहा था. जिसके बाद अब स्थानीय विधायक के साथ साथ आम लोगों ने भी शराबबंदी की सफलता पर सवाल खड़े किए हैं.
अवैध शराब का किया जाता है निर्माण
दरअसल, बखरी थाना क्षेत्र में फसलों की आर में चूल्हे पर अवैध शराब का निर्माण किया जाता है. जिसकी तस्वीरें भी अब सामने आ गई है. हालांकि ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी चौर एवं दियारा इलाके से शराब निर्माण की कई तस्वीरें सामने आ चुकी है, लेकिन इन सब के बावजूद भी बिहार सरकार शराबबंदी कानून को लेकर अपनी पीठ थपथपाती है. जिले में आलम ये है कि जब सूचना मिलने के बाद पुलिस छापेमारी करने पहुंचती है तो उनके ऊपर ही शराब माफिया उनपर ही हमला कर देते हैं. कई बार पुलिसकर्मी भी घायल हो जाते हैं.
प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा कारोबार
पूरा मामला बखरी थाना क्षेत्र के चौर इलाके की है. जहां सरेआम अवैध शराब का निर्माण हो रहा था. स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने इस मामले में कहा कि कई बार मैंने प्रशासन को शराब निर्माण एवं अवैध शराब कारोबार की जानकारी दी लेकिन उल्टे पुलिस ने आम लोगों पर ही इसका दोष मर दिया. उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की मिलीभगत एवं निगरानी में ही जिले में अवैध महुआ शराब का कारोबार चल रहा है और पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है. जिस कारण इनपर कोई भी कार्रवाई नहीं होती है.
यह भी पढ़ें : जहरीली शराब कांड : मोतिहारी में मृतकों की संख्या हुई 25, कई लोगों की गई आंखों की रौशनी
डीएसपी को कार्रवाई के दिए गए निर्देश
वहीं, जिले के एसपी योगेंद्र कुमार ने भी इस बात को मानते हुए कहा कि चौर एवं दियारा इलाके में कहीं-कहीं शराब का कारोबार किया जा रहा है एवं अवैध शराब का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि जहां भी शराब निर्माण की सूचना पुलिस को मिल रही हैं. वहां पर ड्रोन कैमरे एवं एएलटीएफ की टीम तथा जिला प्रशासन के द्वारा तत्क्षण छापेमारी कर शराब कारोबारियों को पकड़ा जा रहा है. बखरी इलाके से तस्वीरें सामने आने के बाद बखरी डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं तथा जिन इलाकों में शराब का निर्माण हो रहा है. वहां पर घेराबंदी कर शराब कारोबारियों को पकड़ने की कवायद तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय पुलिस शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए तमाम उपाय कर रही है और हाल के दिनों में शराब के एक बड़े माफिया कुणाल कुमार की गिरफ्तारी भी की गई है तथा अन्य कारोबारियों के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है.
HIGHLIGHTS
- फसलों की आर में अवैध शराब का हो रहा था निर्माण
- प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा कारोबार - सूर्यकांत पासवान
- पुलिस भ्रष्टाचार में है लिप्त - सूर्यकांत पासवान
Source : News State Bihar Jharkhand