Bihar News: टेडी बियर में डाली शराब, चेकिंग करने वालों के भी उड़ गए होश

बिहार में शराबबंदी है, लेकिन तस्कर शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. कभी दूध के टैंकर तो कभी गैस सिलिंडर में शराब छिपाकर पुलिस कीआंख में धूल झोंकने की कोशिश करते हैं.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
chapra news

जांच अभियान के दौरान खुलासा.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

बिहार में शराबबंदी है, लेकिन तस्कर शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. कभी दूध के टैंकर तो कभी गैस सिलिंडर में शराब छिपाकर पुलिस कीआंख में धूल झोंकने की कोशिश करते हैं. तस्करों ने अब जो नया तरीका छपरा से सामने आया है वो बेहद चौंकाने वाला है. यहां एक शराब तस्कर बच्चों के टेडी बियर में छिपाकर  शराब को यूपी से छपरा ला रहा था. खबर के मुताबिक तस्कर ने शराब से भरी टेडी बियर 7 साल के छोटे बच्चे के हाथ में दे रखा था. जांच के दौरान टेडी बियर से शराब बरामद हुई. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

टेडी बियर में शराब

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने बच्चे के साथ मौजूद उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया और परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना देकर बच्चे को घर भेज दिया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जैसे ही जांच टीम ने टेडी बियर को नीचे उतारने के लिए हाथों में उठाया तो वह जरूरत से ज्यादा ही वजनदार महसूस हुआ. उसके बाद उत्पाद चौकी की जांच टीम ने टेडी बियर की भी स्कैनिंग की और उसमें शराब होने के संकेत मिले. टीम ने टेडी बियर को खोलकर चैक किया तो उसमें शराब भरी हुई थी. 

यह भी पढ़ें: शराबबंदी वाले बिहार का हाल, जमुई में लाखों की शराब बरामद, जानिए-कैसे होती थी तस्करी?

दूध बेचने वाले बड़े डिब्बे में शराब

आपको बता दें कि हाल ही में छपरा जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था जो शराब की तस्करी करने के लिए दूध और भिंडी का सहारा ले रहा था. शराब तस्कर द्वारा शराब को दूध बेचने वाले बड़े डिब्बे में रखा गया था. इतना ही नहीं भिंडी के नीचे भी शराब व बीयर की केन छिपाकर रखी गई थी. तस्कर यूपी के बलिया जिले से शराब लेकर आ रहा था. हालांकि, छपरा में मांझी उत्पात चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने तस्कर को धर दबोचा. वहीं, 13 अगस्त को जमुई में पुलिस ने 5 लाख की विदेशी शराब बरामद की थी. विदेशी शराब को झारखंड से बिहार लाया गया था. पुलिस ने मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस ने तस्करों को वाहन चेकिंग के दौरान सोनो-बाटिया के बीच गिरफ्तार किया गया था.

HIGHLIGHTS

  • छपरा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
  • टेडी बियर में छिपाकर लाई जा रही थी शराब
  • जांच अभियान के दौरान खुलासा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Chapra News bihar police Chapra police Latest Chapra News
Advertisment
Advertisment
Advertisment