देश के सबसे ज्यादा पॉल्यूटेड शहरों में 7 बिहार के, PK ने CM नीतीश पर कसा तंज

देश के सबसे ज्यादा 10 पॉल्यूटेड शहरों में 7 शहर तो बिहार के ही हैं.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
prashant kishore

प्रशांत किशोर ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता बेहद ही खराब है. आलम ये हो गया है कि देश के सबसे ज्यादा 10 पॉल्यूटेड शहरों में 7 शहर तो बिहार के ही हैं. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के सबसे ज्यादा पॉल्यूटेड 162 शहरों की लिस्ट जारी की. इनमें टॉप 10 शहरों में बिहार के शहर शामिल है जबकि दो हरियाणा और एक उत्तर प्रदेश का शहर शामिल है. सबसे ज्यादा पॉल्यूटेड शहरों की सूची में बिहार का सीवान (AQI 398) के साथ टॉप पर है. वहीं, दूसरे स्थान पर कटिहार (369 AQI), तीसरे पर  दरभंगा (AQI 360), चौथे पर हरियाणा का सोनीपत (347 AQI), पांचवे पर समस्तीपुर (337 AQI), छठवें पर छपरा (335 AQI), सातवें पर बेतिया (326 AQI), आठवें पर हरियाणा का फरीदाबाद (316 AQI), नौवें नंबर पर उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर (315 AQI) और दसवें पर भागलपुर शहर (308 AQI) है. ये आंकड़े 13 नवंबर के हैं.

प्रशांत किशोर ने कसा सीएम नीतीश पर तंज

बिहार के शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि  'नीतीश कुमार जी लगता है, प्रदूषण नापने वालों को भी कोई ज्ञान नहीं हैं या फिर सब आपके होम डिलीवरी वाले शराबबंदी से नाराज होकर गलत आंकड़े दे रहे हैं!'

इसे भी पढ़ें-घूस लेते हुए रंगेहाथ ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार, आवास पर भी चल रही छापेमारी

क्या होता है AQI

एक्यूआई को इसकी रीडिंग के आधार पर छह कैटेगरी में बांटा गया है. 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है, 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक' माना जाता है, 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब' माना जाता है. वहीं, 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

HIGHLIGHTS

. सबसे पॉल्यूटेड शहरों में सीवान टॉप पर

. टॉप 10 पॉल्यूटेड शहरों में 7 बिहार के

. कानपुर, सोनीपत और फरीदाबाद भी टॉप 10 में

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar Bihar Hindi News Prashant Kishore AQI Air Pollution AQI Level AQI level Air Pollution in Bihar Pollution in Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment