बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आने के बाद जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए का नेता चुन लिया गया. इसके साथ ही नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. नीतीश कुमार सोमवार (16 नवंबर) की शाम एक बार फिर बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं डिप्टी सीएम पद के लिए किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है.
पटना के सियासी गलियारों में अटकलें चल रही है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में 2 डिप्टी सीएम बनाना चाहती है, वहीं, पिछले 15 सालों से नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी इस बार एक साथ काम करती नहीं दिखाई देगी, क्योंकि सुशील मोदी को बीजेपी ने डिप्टी सीएम नहीं बनाने का फैसला लिया है. इसके पहले सरकार गठन को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अहम बैठक की, तो में सरकार गठन से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़िए Newsnationtv.com
Source : News Nation Bureau