Advertisment

बिहार में 30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, जानें क्या मिली छूट

बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने रविवार को ऐलान किया कि राज्य में एक महीने के लिए कोरोना लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Lockdown

बिहार में 30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, जानें क्या मिली छूट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने रविवार को ऐलान किया कि राज्य में एक महीने के लिए कोरोना लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः Lockdown 5 : UP में 8 जून से खुलेंगे मंदिर-मस्जिद

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने आदेश जारी कर रहा कि गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों को राज्य में यथावत लागू एवं अनुपालन किया जाएगा. राज्य सरकार के सभी विभागों एवं क्षेत्रीय प्रशासन के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि गृह मंत्रालय के उपयुक्त आदेश एवं दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें. केंद्र सरकार के दिशा निर्देश में 8 जून से लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की बात भी कही गई है लेकिन बिहार सरकार के आदेश में ऐसी कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कल से मिल रही छूट में चलें संभलकर, नहीं तो भरना पड़ सकता है जुर्माना

चौथे चरण में मिली थी छूट
लॉकडाउन के चौथे चरण में कई जगहों पर छूट दी गई थी. रेल, बस और टैक्सी सेवाएं भी शर्तों के साथ चालू कर दी गई हैं. आठ जून से धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट, मॉल्स और होटल भी खोलने की अनुमति दी गई है. जो भी गतिविधियां अब तक प्रतिबंधित थीं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा.  

Source : News Nation Bureau

Bihar lockdown
Advertisment
Advertisment