Advertisment

मनोज झा ने Exit Poll 2024 पर दिया बड़ा बयान, कहा- अगले 24 घंटे के अंदर...

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का जहां लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं देश में सियासी घमासान भी छिड़ गया है. राज्यसभा सदस्य और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि, ''जो लोग एग्जिट पोल के आंकड़ों से खुश हैं.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
Manoj Jha On Exit Poll 2024

बिहार एग्जिट पोल पर मनोज झा की प्रतिक्रिया( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Manoj Jha On Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का जहां लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं देश में सियासी घमासान भी छिड़ गया है. राज्यसभा सदस्य और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि, ''जो लोग एग्जिट पोल के आंकड़ों से खुश हैं, उन्हें महज 24 घंटे में हकीकत का पता चल जाएगा. बिहार में एग्जिट पोल हमेशा फेल होते हैं, जो उत्साह में हैं उन्हें यह खुशी मुबारक.'' बता दें कि बिहार में मतगणना से पहले मनोज झा सोमवार को पार्टी कार्यालय में महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ प्रेस से बात कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया.

यह भी पढ़ें: कौन खोलता है स्ट्रांग रूम का ताला? कैसे होती है वोटों की गिनती; जानें पूरी Details

'सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाए' - मनोज झा

वहीं आपको बता दें कि आगे मनोज झा ने कहा, ''मतगणना के महज एक दिन पहले आइएनडीआइए ब्लॉक के नेताओं के एक शिष्टमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर मांग की कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाए. 2020 के चुनाव की तरह बाद में गिनती नहीं हो. इस बार अगर ऐसा हुआ तो प्रतिकार होगा, क्योंकि पोस्टल बैलेट बदलाव का प्रतीक है.'' इसके साथ ही आगे मनोज झा ने कहा, ''हर चरण के मतगणना के बाद सभी उम्मीदवार के आंकड़े आने के बाद उनके संतुष्टि होने पर ही अगले राउंड की गिनती की जाए. साथ ही गिनती से पूर्व 17 सी उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाए या फिर तस्वीर खींचने की इजाजत दी जाए.''

'अगर कोई दिक्कत है तो...' - मनोज झा

आपको बता दें कि मनोज झा ने आगे कहा, ''जब परिणाम सामने आए तो विसंगतियों को दूर करने पर चर्चा हो. अगर कोई दिक्कत है तो उसके संबंध में उम्मीदवार की बातों को सुनवाई होनी चाहिए. इस बार अगर किसी तरह की गड़बड़ी या पक्षपात हुई तो जनता की निगाह उसे पर बनी रहेगी.''

आगे उन्होंने ये भी कहा, ''जब तक काउंटिंग एजेंट सारे बयान एकत्र नहीं कर लेते, तब तक काउंटिंग शुरू नहीं की जानी चाहिए.'' राजद प्रवक्ता ने कहा कि सभी ने देखा कि नौकरी, आरक्षण, महंगाई और आम आदमी के हित में तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए सवालों और मुद्दों पर लोगों ने समर्थन और भरोसा किया है. इसके अलावा आगे राजद प्रवक्ता ने कहा कि, ''एग्जिट पोल के आंकड़े से जनता फसने वाली नहीं है, गिनती के मामले में सब कुछ स्पष्ट रूप से सामने आना चाहिए.'' बता दें कि इस प्रेस कांफ्रेंस में रामनरेश पांडेय, राजेश राठौड़, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, प्रमोद कुमार सिन्हा अरुण कुमार यादव और अन्य कई नेता शामिल थे.

HIGHLIGHTS

  • एग्जिट पोल पर मनोज झा ने खोला राज
  • कहा- 'अगले 24 घंटे में हकीकत का पता चल जाएगा'
  • प्रधानमंत्री को लेकर कही बड़ी बात 

Source(News Nation Bureau)

Lalu Yadav Bihar BJP lok sabha election results Lok Sabha Election 2024 RJD JDU bihar News bihar Lates Tejashwi yadav Big Breaking News Manoj Jha On Exit Poll 2024 RJD leader Manoj Jha Manoj Jha lok sabha election jdu Bihar News Patna News Exit Poll 2024
Advertisment
Advertisment