लालू यादव का PM Modi पर जोरदार हमला, दो चरण के चुनाव का किया जिक्र

देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है, इस दौरान सभी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं. दो चरण ख़त्म हो चुके हैं और तीसरे की तैयारी हो रही है. बता दें कि कुल सात चरणों में मतदान होना है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Lok Sabha Elections 2024 Lalu Yadav

लालू प्रसाद यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Lalu Prasad Yadav Targets PM Modi: देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है, इस दौरान सभी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं. दो चरण ख़त्म हो चुके हैं और तीसरे की तैयारी हो रही है. बता दें कि कुल सात चरणों में मतदान होना है. इस बीच एक तरफ नेता चुनावी सभाएं कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एक-दूसरे पर हमले भी कर रहे हैं. इस चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार (03 मई) को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, ''पीएम मोदी के पसंदीदा शब्द क्या हैं.''

यह भी पढ़ें: राजनाथ ने RJD की 'लालटेन' को दिखाया 'ताप', बोले- 'हमारे पायलट हवा में उड़ा देंगे'

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स पर लिखा हैं कि, ''प्रणाम देशवासियों! हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताए जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा, सबसे शब्द हैं- पाकिस्तान, श्मशान, कब्रिस्तान, हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस.'' अब लालू प्रसाद यादव के इस ट्वीट ने देश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

'लिस्ट में बढ़ सकते हैं दो-चार नाम' - लालू यादव

इसके साथ ही लालू यादव ने आगे लिखा कि, ''ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है. सातवें चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो-चार नाम और बढ़ सकते हैं. नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए हैं.''

तेजस्वी यादव ने भी साधा पीएम मोदी पर निशाना

इसके अलावा आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव अपनी चुनावी रैली में पीएम मोदी के पुराने बयान को माइक पर चलाकर लोगों को बता रहे हैं. पीएम मोदी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''अब तो न नौकरी की बात करते हैं, न महंगाई, न बेरोजगारी और न गरीबी पर बोलते हैं. न ही विकास वी (V) बोल पाते हैं.'' बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इतनी बयानबाजी के बीच देश में किसकी सरकार बनती है.

HIGHLIGHTS

  • लालू यादव का प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला
  • दो चरण के चुनाव का जिक्र किया
  • PM मोदी के लिए ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव?

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna News Latest News of Bihar Politics Bihar politics update and details Lok Sabha elections 2024 in Bihar Lok Sabha Elections 2024 Dates Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party Bihar Politics RJD Bihar Lok Sabha E
Advertisment
Advertisment
Advertisment