Pawan Singh News: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है. इस बीच भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. अभी बीते 13 मई को बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने पवन सिंह को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, ''अगर पवन सिंह नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो कार्रवाई होगी. कई ऐसे लोग थे जिन्होंने पार्टी में रहते हुए खिलाफ लड़ा तो उस पर कार्रवाई की गई है. जल्द ही पार्टी उनके (पवन सिंह) खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी.'' अब बीजेपी के इस बयान को लेकर पवन सिंह ने जवाब दिया है. बीते बुधवार (15 मई) को पवन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, ''मैं अपना नामांकन वापस नहीं लूंगा.''
आपको बता दें कि पवन सिंह ने कहा कि, ''मैंने उनका (प्रेम कुमार) बयान मीडिया में देखा है. मैं कलाकार हूं या क्रिमिनल हूं? ये हिंदुस्तान है और हर व्यक्ति को अपने तरीके से स्वतंत्र जीने का अधिकार है. क्या होगा नहीं होगा वो बाद की बाद है. जिस रास्ते पर निकल पड़ा हूं तो निकल पड़ा हूं. पवन सिंह ने कहा कि मैं अपना नामांकन वापस नहीं लूंगा.''
यह भी पढ़ें: बिहार में 5वें चरण में दिलचस्प मुकाबला, 4 सीटों पर नए 'योद्धा' देंगे पुराने को टक्कर
'हर व्यक्ति जीवन में चाहता है नया करना' - पवन सिंह
आपको बता दें कि आगे पवन सिंह ने कहा कि, ''जीवन भर सीखना है. मैं जब गायक बना तो मैंने कल्पना नहीं की थी कि हीरो बन जाऊंगा. हीरो बन गया तो गायिकी नहीं छूट गई. हर व्यक्ति जीवन में कुछ नया करना चाहता है. मुझे जो आशीर्वाद मिल रहा है मैं आनंद में हूं. हर काम अच्छे से होगा.'' साथ ही आगे पवन सिंह ने कहा कि, ''काराकाट में विकास का मुद्दा है. लड़ाई यहां सिर्फ और सिर्फ विकास की है.''
इसके अलावा जब मीडिया वालों ने पवन सिंह से पूछा कि, ''पवन सिंह ने काराकाट ही क्यों चुना?'' इस सवाल पर जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा कि, ''मेरे नाम की कहीं और से घोषणा हुई थी. पवन का गाना ही मुद्दा बन गया कि बंगाल के ऊपर पवन सिंह गाना गाते हैं. यह कोई मुद्दा ही नहीं है. मैंने तय किया था कि चुनाव लड़ूंगा. स्थान क्या होगा पार्टी कौन सी होगी यह तय नहीं किया था. मैंने अपने दोस्तों और परिवार से पूछा कि शाहाबाद में कहां से चुनाव लड़ना चाहिए. तब लोगों ने कहा कि काराकाट से लड़ो. काराकाट में विकास नहीं हुआ है. मुझे सांसद बनकर पैसा नहीं कमाना है. जनता के लिए काम करना है. विकास का काम करना है.'' अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि काराकाट सीट से किस उम्मीदवार की किस्मत चमकती है.
HIGHLIGHTS
- BJP के कार्रवाई वाले बयान के बाद पवन सिंह का पलटवार
- 'हर व्यक्ति जीवन में चाहता है नया करना' - पवन सिंह
- काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पवन सिंह लड़ रहे चुनाव
Source : News State Bihar Jharkhand