Advertisment

प्रशांत किशोर ने लालू यादव से पूछा बड़ा सवाल, CM नीतीश भी रहें टारगेट पर

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज है, वहीं जनसुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार (02 मई) को एक बयान जारी कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
pk

प्रशांत किशोर( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज है, वहीं जनसुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार (02 मई) को एक बयान जारी कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. बता दें कि प्रशांत किशोर ने कहा कि, ''मुसलमानों की बात करने वाले लालू यादव 16 साल सत्ता में रहे, कभी किसी मुसलमान को गृह मंत्री या पथ निर्माण मंत्री क्यों नहीं बनाया? लालू-नीतीश ने दलितों और महादलितों का शोषण कर बेवकूफ बनाया है.''

वहीं आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि, ''बिहार में जो जातीय सर्वे करवाया गया वो नीतीश कुमार का एक प्रयास था कि इसका राजनीतिकरण करके समाज को बांट कर इसका राजनीति में लाभ लिया जाए. पहले दिन से कह रहा हूं कि इसका कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा. इसका प्रमाण यह है कि जो नीतीश कुमार जातीय सर्वे करवाने के बाद प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे वो बीजेपी में शामिल हो गए. अगर जातिगत सर्वे का राजनीतिक फायदा होता तो बीजेपी में क्यों जाते?''

इसके अलावा आपको बता दें कि आगे पीके ने ये भी कहा कि, ''जातिगत सर्वे में जो परिणाम आए वो क्या दिखाते हैं? जिन जाति समूहों के पिछड़ा और वंचित होने की बात पिछले 40 से 50 साल से कही जा रही है उस समाज की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक विकास हुए ही नहीं हैं. लालू-नीतीश ने तो जमीन पर पड़े कीचड़ को अपने मुंह में लगा लिया है.'' अब प्रशांत किशोर के इस बयान से बिहार में सियासी पारा हाई है. 

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- भाजपा को सबसे ज्यादा डर लालू जी से लगता है

लालू-नीतीश दोनों से दागे सवाल

वहीं आपको बता दें कि आगे पीके ने लालू-नीतीश दोनों से सवाल पूछते हुए कहा कि, ''लालू-नीतीश पिछड़े समाज का इतना भला चाहते हैं तो किसने इन्हें मुसलमानों और पसमांदा समाज के लोगों को गृह मंत्रालय देने से रोका था? नीतीश कुमार को महादलित से आने वाले लोगों को सड़क और वित्त मंत्री बनाने से किसने रोका है? अतिपिछड़ा समाज के किसी नेता को जल मंत्रालय देने से किसने रोका है? लालू यादव लगभग 16 साल मुख्यमंत्री रहे, किसी मुसलमान को गृह मंत्री नहीं बनाया, किसी को पथ निर्माण मंत्री नहीं बनाया.''

HIGHLIGHTS

  • लालू यादव से प्रशांत किशोर ने पूछा बड़ा सवाल
  • CM नीतीश कुमार भी टारगेट पर
  • लालू यादव के 16 साल सत्ता में रहने पर उठाये सवाल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar News BJP CM Nitish Kumar RJD JDU Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party Bihar Politics RJD Hindi Prashant Kishore
Advertisment
Advertisment