Rohini Acharya on Saran Violence: एक तरफ बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है, वहीं दूसरी तरफ मंगलवार (21 मई) को छपरा में चुनावी हिंसा के दौरान फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं मृतक आरजेडी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. छपरा में गोलीबारी की घटना को लेकर राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है.
आपको बता दें कि आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ''बीजेपी वाले डरे हुए हैं. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. हमें न्याय चाहिए. हमारे तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई है. ये सब बीजेपी के गुंडे हैं. हमें न्याय और उन्हें सबक मिलना चाहिए. प्रशासन से हमारी मांग है इन सभी को पकड़कर जेल में डालना चाहिए.''
यह भी पढ़ें: Saran Violence Update: छपरा में बवाल के बीच इंटरनेट बैन, कई लोगों को हिरासत में लिया
छपरा में हुई हिंसा पर क्या बोलीं रोहिणी आचार्य?
वहीं आपको बता दें कि जब रोहिणी आचार्य से पूछा गया कि, 'वह सोमवार को जब छपरा गयी थीं तो हंगामा मच गया'. इस सवाल के जवाब में रोहिणी आचार्य ने कहा कि, ''उम्मीदवार को बूथ पर जाने का अधिकार है. क्या हम बूथ लूटने के लिए गए थे? हम लोग तो ये देखने गए थे कि कितना वहां पोलिंग हुआ क्या हुआ?'' आगे उन्होंने बताया कि, ''बूथ के अंदर एक बीजेपी का आदमी बैठा हुआ था. मैंने पूछा कि आपने वोट डाल दिया? तो उसने हां में जवाब दिया. फिर मैंने उससे कहा कि फिर आप अब अंदर क्या कर रहे हैं. उसी के बाद मुझे गालियां दी गईं.''
इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ''इन लोगों ने लोग पत्थर, लाठी और डंडा लेकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया. उसके बाद मेरे कार्यकर्ता को मंगलवार (21 मई) को गोली मार दी गई. बीजेपी वाले पूरी तरह से हताशा में हैं.''
फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक, छपरा में राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प सोमवार (20 मई) को राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ कथित दुर्व्यवहार के बाद शुरू हुई.
HIGHLIGHTS
- छपरा हिंसा में घायल व्यक्ति से PMCH में मिलीं रोहिणी आचार्य
- रोहिणी आचार्य ने BJP को लेकर दिया बड़ा बयान
- आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई थी झड़प
Source : News State Bihar Jharkhand