तेजस्वी को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कही बड़ी बात, सियासी हलचल तेज

एक तरफ बिहार में जमकर सियासी बयानबाजी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार (25 मई) को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया वालों के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
sahnwazz hussain

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Shahnawaz Hussain On Tejashwi Yadav: एक तरफ बिहार में जमकर सियासी बयानबाजी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार (25 मई) को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया वालों के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी के गाना गाने को लेकर कहा है कि, ''अच्छा तेजस्वी यादव अब गाना भी गाने लगे हैं. शुरू से गाना गा रहे हैं. आज कल भाषण की जगह पर वह गाना गाने लगे हैं. गाना शुरू हो गया है. चुनाव के बाद उनका रोना भी शुरू हो जाएगा.''

यह भी पढ़ें: शिवहर में लवली आनंद ने किया जीत का दावा, मतदाताओं से की खास अपील

RJD पर शाहनवाज हुसैन का हमला

वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''आरजेडी गाना रोना कर रही है इसका मतलब है कि उनका इस बार खाता भी नहीं खुल पाएगा. पिछली बार जीरो पर थे. इस बार भी जीरो हो जाएंगे. इसलिए भी अब गाना रोना शुरू हो गया है. आपको सिर्फ गाना दिख रहा है कई लोगों को रोना भी दिख रहा है.'' दरअसल, हाल ही में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने गाने की लाइन बोलते हुए कहा था कि, ''टन टनाटन टनटन तारा, बीजेपी हो गई नौ दो ग्यारह.'' उन्होंने कहा था कि, ''बीजेपी बहुत जल्दी जा रही है.'' इसके बाद से ही इस मुद्दे को लेकर बिहार में जुबानी जंग छिड़ गई है.

आपको बता दें कि जब शाहनवाज हुसैन से पूछा गया कि ऐसा शशि थरूर कह रहे हैं कि, ''बीजेपी 300 से ज्यादा नहीं कर पाईगी'' तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेसी भी मान रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की सरकार बन रही है और हम लोग मान रहे हैं कि इस बार हम लोग 400 के पार जा रहे हैं.''

'कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है' - शाहनवाज हुसैन

इसके अलावा आगे एक सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, ''कांग्रेस की आदत है वोट बैंक के लिए विरोध करने की. हम लोग ट्रिपल तलाक कानून जो लाए थे, उसका भी विरोध किया था कांग्रेस ने. वो वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है. हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड चाहते हैं. हम लोग बराबर का कानून चाहते हैं. सब के लिए बराबरी चाहते हैं.'' वहीं आगे 'ओवैसी आ रहे हैं' इस सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, ''ओवैसी आ जाएं या कोई आ जाए. 40 में से 40 सीट हम लोग जीतने वाले हैं.''

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी को लेकर शहनवाज हुसैन ने कही बड़ी बात
  • कहा- 'चुनाव के बाद रोना भी शुरू हो जाएगा'
  • 'कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News PM Narendra Modi CM Nitish Kumar Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Tejashwi yadav Latest Bihar Politics News bihar politics Party Bihar Hindi News Bihar Politics RJD Shahnawaz Hussain
Advertisment
Advertisment
Advertisment